ताजा खबर

रेलवे अफसरों ने रनिंग स्टाफ के परिवार से कहा-तनाव मुक्त ड्यूटी करेंगे तो सिग्नल ओवरशूट नहीं होगा
25-Jun-2024 1:55 PM
रेलवे अफसरों ने रनिंग स्टाफ के परिवार से कहा-तनाव मुक्त ड्यूटी करेंगे तो सिग्नल ओवरशूट नहीं होगा

 संगोष्ठी में महिलाओं ने भी रखी परेशानी, दिए सुझाव 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 25 जून। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रनिंग स्टाफ रेल परिवार द्वारा परामर्श संगोष्ठी रखी गई पारिवारिक परामर्श कार्यक्रम का उद्देश्य रनिंग स्टाफ के परिवार को उनकी ड्यूटी के प्रति मुख्य पहलुओं से अवगत कराना था जिससे वे उनकी ड्यूटी के दौरान आने वाली परेशानियों को समझें और पारिवारिक माहौल ऐसा खुशनुमा व अनुकूल बनाएं कि वे निश्चिंत मन से अपनी ड्यूटी सुरक्षित रुप से निभा सकें। मण्डल मुख्य लोको इंस्पेक्टर समूह एवं सभी सहयोगियों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र में सर्वप्रथम सिग्नल पासिंग एट डेंजर (स्पैड) की घटना के ऊपर एक लघु फिल्म दिखाई गई।

संगोष्ठी में जोन के मुख्य विद्युत लोको अभियंता पीयूष गुप्ता तथा मंडल से वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता वासु गुप्ता, सहायक मंडल विद्युत अभियंता पी के साहा, मुख्य क्रू नियंत्रक पी एन राव व सभी मुख्य लोको निरीक्षक उपस्थित थे।

संगोष्ठी में  स्पैड विश्लेषण के साथ ही ऑटो सिग्नल में मिलने वाली अथॉरिटी के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा की गई। रेलवे परिवार के उपस्थित सभी सदस्यों खासकर महिलाओं ने रेल के सुरक्षित परिचालन में होने वाली पारिवारिक परेशानियों और सुझावों से अवगत कराया गया। इस पर अधिकारियों ने त्वरित एवं उचित समाधान से निराकरण का आश्वासन दिया।

मुख्य विद्युत लोको अभियंता बिलासपुर तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ने संरक्षा से संबन्धित महत्वपूर्ण सलाह एवं परामर्श देकर रनिंग कर्मचारियों को कार्य के दौरान तनाव रहित रहते हुये सतर्कता एवं सजगता के साथ अपने कार्यों को संपादित करने के लिए प्रेरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news