ताजा खबर

मोदी से मिले साय, नक्सल ऑपरेशन से अवगत कराया, विजन डाक्यूमेंट पर भी चर्चा
25-Jun-2024 3:20 PM
मोदी से मिले साय, नक्सल ऑपरेशन से अवगत कराया,  विजन डाक्यूमेंट पर भी चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नई दिल्ली/रायपुर, 25 जून।
सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। चर्चा के दौरान श्री साय ने उन्हें माओवादी विरोधी अभियान की जानकारी  दी। दोपहर बाद श्री साय की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक होगी। 

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047  ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है जिसे एक नवंबर  को  राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विगत छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने व शासन-प्रशासन व ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बहाली का कार्य किया जा रहा है।

इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 ग्राम शामिल हैं तथा भविष्य में 29 कैंपों को प्रारंभ करने की योजना है। सूत्रों के मुताबिक श्री साय की प्रधानमंत्री से करीब 15 मिनट बातचीत हुई। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का कार्यक्रम है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news