ताजा खबर

आपातकाल भारतीय लोकतंत्र की हत्या का काला दिवस : नेताम
25-Jun-2024 9:07 PM
आपातकाल भारतीय लोकतंत्र की हत्या का काला दिवस : नेताम

रायपुर, 25 जून। शहर भाजपा ने  आज एकात्म परिसर में जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में " आपातकाल एक काला दिवस " कार्यक्रम आयोजित किया। इसमे कृषि मंत्री रामविचार नेताम पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू ने संबोधित किया। कार्यक्रम में आपातकाल की विभीषिका को काले दिवस के रूप के स्मरण करते हुए एक वृतचित्र चलाया गया एवं उसके पश्चात मीसा बंदियों का सम्मान शॉल, पुष्पमाला और श्रीफल भेंट किया गया ।

 नेताम ने कहा की आपातकाल को याद करते ही तात्कालिक कांग्रेस सरकार के विरोधियों की रूह तक कांप जाती है  देश भर में लाखों लोगों को जेलों में भर दिया गया देश एक अघोषित खुली जेल बना दिया गया आपातकाल लोकतंत्र पर एक स्याह धब्बा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चुन्नीलाल साहू ने कहा की आपातकाल सदैव लोकतंत्र के इतिहास में काला दाग रहेगा जब इंदिरा गांधी ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए इलाहबाद उच्च न्यायालय के निर्णय को ना मानते हुए देश भर को खुली जेल बना दिया था। 

मीसाबंदी रहे मोहन चोपड़ा ने अपना स्मरण साझा करते हुए कहा की मेरी आयु मात्र 23 वर्ष थी जब आपातकाल में मुझे 21 माह जेल कटना पड़ा।  लाखों लोगों ने इस देश के लोकतंत्र को अक्षुण रखने तमाम यातनाएं सही और यही एक वजह है की जिस तरह आजादी की लड़ाई लड़ने वाले सभी भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कहा जाता है उसी तरह आपातकाल के बंदियों को लोकतंत्र सेनानी नाम से संबोधित किया जाता है ।

मोहन चोपड़ा के साथ आज के कार्यक्रम में  दिवाकर तिवारी 17 वर्ष , असित भट्टाचार्य  20 वर्ष थी जब उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उन्होने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमने जो यातनाएं सही वह आज उत्तम परिणाम भी दे रही हैं हम सभी इस तरह के आत्मीय सम्मान से गौरवान्वित महसूस करते हैं । मंच संचालन जिला महामंत्री सत्यम दुवा  एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री रमेश ठाकुर ने  किया  l

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news