ताजा खबर

महाराष्ट्र : ठाणे में रसायन कारखाने में विस्फोट के बाद लगी आग, चार लोगों की मौत
23-May-2024 8:25 PM
महाराष्ट्र : ठाणे में रसायन कारखाने में विस्फोट के बाद लगी आग, चार लोगों की मौत

मुंबई, 23 मई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार अपराह्न रसायन बनाने वाले एक कारखाने में विस्फोट होने के बाद आग लग गयी, जिसके कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 56 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र के फेज-दो में स्थित ‘अमुदान केमिकल कंपनी’ के रिएक्टर में अपराह्न करीब 1.40 बजे विस्फोट होने से भीषण आग लग गई।

कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने कहा कि घटनास्थल से अब तक बरामद किए गए चार शव इतने जले हुए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है।

उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप लगी आग के प्रभाव से क्षेत्र की कम से कम पांच कंपनियां प्रभावित हुईं।

राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत, स्थानीय सांसद श्रीकांत शिंदे और विधायक राजू पाटिल ने मुंबई से करीब 40 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र का दौरा किया।

उदय सामंत ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि राज्य सरकार घायल व्यक्तियों के इलाज का खर्च वहन करेगी।

उन्होंने बताया कि शिंदे ने यह भी निर्देश दिया है कि पीड़ितों को एक सप्ताह के भीतर मुआवजा दिया जाना चाहिए।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कारखाने में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की इमारत की खिड़कियों के शीशों में दरारें आ गईं जबकि कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news