ताजा खबर

14 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला वापस लेकिन कई देर से रवाना की जाएंगीं
30-Jun-2024 12:52 PM
14 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला वापस  लेकिन कई देर से रवाना की जाएंगीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 30 जून। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य यह 29 जून से 08 जुलाई तक किया जाएगा।  इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 14 यात्री गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया था। यह कार्य अब ट्रेनों को रद्द किए बिना किया जाएगा, मगर एक दर्जन ट्रेनों को देर से रवाना किया जाएगा।

ज्ञात हो कि उपरोक्त तिथियों में एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस, पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस, उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस, पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस व कामाख्या एलटीटी एक्सप्रेस को रद्द करने की घोषणा रेलवे ने की थी। मगर अब 8 ट्रेनों को विलंब से रवाना करने का निर्णय लिया गया है।

देर से रवाना होने वाली गाड़िया इस प्रकार हैः  

गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 30 जून  को 30 मिनट विलंब से, 1 जुलाई को 90 मिनट विलंब से एवं 4 जुलाई  को 3 घंटे विलंब से रवाना होगी।  30 जून  को ओखा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे विलंब से रवाना होगी। 1 जुलाई को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस  1 घंटे 30 मिनिट विलंब से रवाना होगी । 1 जुलाई,  को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो  एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी।  4 जुलाई  को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल -हावड़ा मेल  03 घंटे विलंब से रवाना होगी।  4 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस  1 घंटे  45 मिनिट विलंब से रवाना होगी ।  06 जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो  एक्सप्रेस 01 घंटे 45 मिनट विलंब से रवाना होगी ।  4 जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से रवाना होगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news