ताजा खबर

देखें VIDEO : तालाब किनारे नाग-नागिन की अठखेलियां, वीडियो फैला
30-Jun-2024 4:49 PM
देखें VIDEO : तालाब किनारे नाग-नागिन की अठखेलियां, वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जून।
जिला मुख्यालय में एक तालाब में नाग नागिन की अठखेलियां करते अद्धुत नजारा सामने आया है। इस दृश्य को देखने मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। तकरीबन 15 से 20 मिनट तक यह प्रणयलीला चलता रहा।

रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं. 7 इंदिरा नगर मोहल्ले में स्थित गंगाराम तालाब में शुक्रवार की शाम 5 बजे उस समय लोगों की भारी भीड़ जुट गई जब वहां स्थित तालाब किनारे दो जोड़े सांप को एक-दूसरे से लिपटकर डांस करते देखा गया। इस अद्भुत नजारे को देखकर मौके पर पहुंचकर लोगों ने अपने कैमरे में रिकार्ड करने से भी नहीं चूके और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  

यह भी मान्यता है कि नाग नागिन के जोड़े को अठखेलियां करते देखना शुभ माना जाता है। साथ ही साथ इसे खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है और शुभ घड़ी की आगमन माना जाता है। एक मान्यता यह भी है कि जब भी नाग -नागिन का मिलन होता है तब बारिश भी अच्छी होती है। लोगों का यह भी कहना था कि नाग नागिन के अठखेलियां करते समय उन पर कपड़ा स्पर्श कराकर घर में रखना शुभ होता है। बरसात के शुरूआती दिनों में इस तरह का नजारा देख मौके पर मौजूद लोगों काफी खुश नजर आये।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news