ताजा खबर

लोरमी का खुड़िया बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला 5जी इंटेलिजेंट विलेज
27-Jul-2024 10:20 AM
लोरमी का खुड़िया बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला 5जी इंटेलिजेंट विलेज

केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने मंत्री तोखन साहू को पत्र लिखकर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवादाता

बिलासपुर, 27 जुलाई। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को पत्र लिखकर बताया कि देश के 10 गांवों के चयन के पहले चरण में लोरमी का खुड़िया गांव शामिल नहीं हो पाया है, लेकिन दूसरी सूची में इसे शामिल किया जाएगा। इस प्रकार खुड़िया छत्तीसगढ़ का पहला 5जी इंटेलिजेंट विलेज बनेगा।

संचार मंत्रालय ने 5जी इंटेलिजेंट विलेज के लिए प्रस्ताव मंगवाए थे, जिसमें साहू ने लोरमी के खुड़िया का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, पहले चरण की सूची में छत्तीसगढ़ का कोई भी गांव शामिल नहीं है। लेकिन साहू की मांग पर विचार करते हुए, दूसरी सूची में इस गांव को शामिल करने का आश्वासन दिया गया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री साहू का कहना है कि इस पहल से गांवों में 5जी तकनीक की मदद से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, शासन और स्थायित्व जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधार होंगे। इससे ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी। केंद्र सरकार का लक्ष्य 5जी तकनीक से ग्रामीण इलाकों में अभूतपूर्व बदलाव लाना है।

5जी इंटेलिजेंट विलेज परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च गति की इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे वहां के निवासियों को डिजिटल सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस तकनीक से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि, और शासन में सुधार होगा।

इस योजना के अंतर्गत, लोरमी का खुड़िया गांव 5जी नेटवर्क से सुसज्जित होगा, जिससे वहां के निवासियों को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाएं मिलेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news