ताजा खबर

मरवाही में रणनीति की जरूरत नहीं, जब भी चुनाव होंगे अमित ही लड़ेंगे-धर्मजीत
05-Jul-2020 12:51 PM
मरवाही में रणनीति की जरूरत नहीं, जब भी चुनाव होंगे अमित ही लड़ेंगे-धर्मजीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जुलाई।
जोगी पार्टी के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि मरवाही उपचुनाव के लिए किसी तरह की रणनीति बनाने की जरूरत नहीं है। मरवाही में जब भी चुनाव होंगे, अमित जोगी ही चुनाव लड़ेंगे।

श्री सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि दिवंगत पूर्व सीएम अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देने 29 तारीख को शोकसभा का आयोजन हुआ था। यह कार्यक्रम निपटने के बाद आने वाले उपचुनाव को लेकर फिलहाल कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है। मगर यह साफ है कि जब भी चुनाव होगा अमित जोगी ही प्रत्याशी होंगे। 

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के लिए अलग से रणनीति बनाने की जरूरत नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री का मरवाही से आत्मीय रिश्ता रहा है। श्री सिंह ने अन्य दलों से समर्थन के लिए अपील करने के सवाल पर कहा कि किसी तरह की कोई समर्थन की जरूरत नहीं है। कोई भी दल यहां अपना मजबूत उम्मीदवार उतार सकती है। दूसरी तरफ, चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है। 

जानकारों का मानना है कि मध्यप्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के साथ-साथ मरवाही में भी उपचुनाव हो सकते हैं। यह चुनाव सितम्बर में संभावित है। कांग्रेस ने चुनाव को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जिले की कमान सौंपी गई है। पार्टी संगठन ने तीनों ब्लॉकों के लिए पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा, मनेन्द्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल और बिलासपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान को जिम्मेदारी दी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news