कारोबार

आदर्श विद्यालय का 10वीं सीबीएसई शानदार प्रदर्शन
18-Jul-2020 7:26 PM
 आदर्श विद्यालय का 10वीं सीबीएसई शानदार प्रदर्शन

रायपुर, 18 जुलाई। आदर्श विद्यालय मोवा के विद्यार्थियों ने आज घोषित सीबीएसई 10वीं परीक्षा के परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए शाला को गौरवान्वित किया है। अमीष.व्ही.कुट्टन ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजदीप सिंह सिख 93.8 प्रतिशत तथा वन्या नायक 92.6 प्रतिशत ने क्रमश: व्दितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इनके अलावा महेविश रज़ा 92.4 प्रतिशत, सीएच शाकिश 92.2, मानसी चौधरी 92.2, अमन सिंह 92, खुशी अग्रवाल 92, मुस्कान संचेती 91.8, आदर्श सिंह राठौर 91, आभा शुक्ला 91, आर. श्रीष 90, देवराज साहू 89.8, आशुतोष पाल 89.8, आर्यन हेड़ऊ 89.4, अरूनिमा वर्मा 88.4, पुरूषोत्तम चौधरी 87.6, आयुष वर्मा 87.4, सौरभ साहू 86.6, भृगु वर्मा 84.2, पायल वर्मा 83.6, साहिल बंजारे 82.8, दीपशिखा वर्मा 82.4, सिद्धी शुक्ला 82.4, अर्पित खरवार 81.8, सौम्या कात्यायन 81.6, अंकेश कुमार 81.4, प्रियांशी ध्रुव 80.8, यश संतवानी 80.6, मानसी साहू 80.4, सोनी चक्रधारी 80.2, प्रीति विश्वकर्मा 80त्न ने अंक अर्जित कर शाला का मान बढ़ाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news