ताजा खबर

यूपीएससी सिविल सर्विसेस में छत्तीसगढ़ से 6 चुने गए
04-Aug-2020 2:32 PM
यूपीएससी सिविल सर्विसेस  में छत्तीसगढ़ से 6 चुने गए

आईपीएस जितेन्द्र यादव को 370वां रैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अगस्त। छत्तीसगढ़ से 6 अभ्यार्थी यूपीएससी सिविल सर्विसेस में चयनित हुए हैं। इनमें भिलाई की सिमी करण भी शामिल है। खास बात यह है कि प्रशिक्षु आईपीएस जितेन्द्र कुमार यादव को 370वां रैंक मिला है। यानी इस बार भी वे आईपीएस ही रहेंगे। 

भिलाई रहवासी सिमी करण को 31वां रैंक मिला है। इसके अलावा उमेश प्रसाद गुप्ता को 162वां, सुथान को 209 वां, आयुष खरे 267वां और योगेश कुमार पटेल को 434वां रैंक हासिल हुआ है। भिलाई रहवासी सिमी करण के पिताजी भिलाई स्टील प्लांट में अफसर हैं। 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : यूपीएससी में भिलाई की सिमी करण का 31वां नंबर

इससे परे पत्थलगांव के समीप पाकरगांव रहवासी जितेन्द्र यादव को  370वां रैंक मिला है। वे आईपीएस अफसर हैं। जितेन्द्र यादव नवोदय स्कूल से स्कूली पढ़ाई की थी। इसके बाद चेन्नई से पशु चिकित्सा में डिग्री हासिल की। पहली बार वे आईआरएस बने। दोबारा रैंक अच्छा आने पर आईपीएस हुए और इस बार भी उनका आईपीएस के लायक ही रैंक रहा है। जितेन्द्र यादव चंदखुरी प्रशिक्षण अकादमी में पदस्थ हैं।

श्री बघेल ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में छत्तीसगढ़ से चयनित हुए 6 छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इन सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आपने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में प्रदेश का नाम रोशन किया है, यह सब आपकी मेहनत, लगन एवं आपके गुरूजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। देश सेवा हेतु अपनी नवीन जिम्मेदारी को आप सब कुशलता से निभाएंगे, इस विश्वास के साथ मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news