ताजा खबर

शेख गफ्फार स्मृति फ्लड लाइट क्रिकेट 17 से, फाउंडेशन अकादमी के ग्राउंड में होगा टूर्नामेंट
26-Nov-2020 10:06 AM
शेख गफ्फार स्मृति फ्लड लाइट क्रिकेट 17 से, फाउंडेशन अकादमी के ग्राउंड में होगा टूर्नामेंट

बिलासपुर, 26 नवंबर('छत्तीसगढ़' संवाददाता)। स्व. शेख गफ्फार की स्मृति में फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में 17 दिसम्बर से किया जाएगा, जिसमें सभी समाज की टीमें हिस्सा लेंगी।

फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी का रिंग रोड नम्बर 2 गौरव पथ में संचालन किया जा रहा है, जहां दिन प्रतिदिन बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां 6 टर्फ विकेट,  6 सीमेंट विकेट,  2 मेटिंग विकेट,  बालिंग मशीन,  इंटरनेशनल हाइड्रोलिकल पिच रोलर के साथ पूरे स्टेडियम पर नजर रखने के लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो सके। अकेडमी का उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाव व बेटी खिलाव को बढ़ावा देना है। यहां आने वाली लड़कियों को प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है।

अकादमी की शुरुआत 80 बच्चों से की गई थी, जो बढ़कर 500 पहुंच गई है। गौरतलब है कि रायपुर की अकादमी में भी बच्चों की संख्या इतनी नहीं है। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में 65 लड़कियां हैं। अकादमी की ओर से बच्चों को प्रशिक्षण देने के अतिरिक्त सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। इसी तरह पिछले वर्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शेख गफ्फार की स्मृति में फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड में किया गया था, जिसमें शहर के सभी समाज की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभागिता निभाई थी।

उल्लेखनीय है कि गफ्फार ने अपना सारा जीवन शहर के लोगों की भलाई में लगा दिया था। ऐसे समाजसेवी व्यक्ति की याद में यह आयोजन कराया जाता है, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके सामाजिक योगदान को याद रख सके

दिए जाएंगे पुरस्कार

फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी द्वारा इस वर्ष भी स्व शेख गफ्फार मेमोरियल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें कई सामाजिक टीमें हिस्सा लेंगीं। 17 दिसम्बर से होने वाली प्रतियागिता में विजेता, उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा ट्राफी प्रदान की जाएगी। वहीं मैन आफ द सीरिज, मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी दिया जाएगा। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी की ओर से  बताया गया कि यह आयोजन समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से इस साल पुन: किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news