ताजा खबर

आरएसएस के लोग नागपुर के बंधुआ मजदूर बिरसाराम स्थानीय थे इसलिए हटा दिया-भूपेश
25-Jan-2021 2:25 PM
 आरएसएस के लोग नागपुर के बंधुआ मजदूर बिरसाराम स्थानीय थे इसलिए हटा दिया-भूपेश

मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना नहीं, फिर भी...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को आरएसएस में बदलाव पर कहा कि छत्तीसगढ़ में आरएसएस के लोग नागपुर के बंधुआ मजदूर हो गए हैं। बिरसाराम जी छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें हटा दिया गया, और नागपुर के आदमी को नियुक्त किया गया। उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कहा कि ऐसी कोई संभावना नहीं है, लेकिन हाईकमान से कोई निर्देश मिलता है, तो हो सकता है।

श्री बघेल दो दिनी बस्तर दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि  अब पूरी तरह से यहां कोई आरएसएस का आदमी स्थानीय तौर पर कोई बड़ा नहीं हो सकता, और पूरी तरह से यहां के आरएसएस के लोग बंधवा मजदूर हो गए हैं। जैसे नक्सलियों के आंध्रप्रदेश और तेलांगाना में कमांडर रहते हैं, यहां के लोग केवल बंदूक चलाते हैं। उसी प्रकार से आरएसएस में भी उसके सारे लोग नागपुर के हैं।

कांग्रेस सांसद दीपक बैज के बयान पर उन्होंने कहा मुझे पता नहीं कि वह किस आधार में ये बयान दिए हैं, लेकिन आरएसएस के जो समर्थक है। वह पैर छूकर गोली मार देते हैं। महात्मा गांधी की हत्या कैसे किए थे? पहले पैर छुए फिर उनके सीने में गोली मारी। तो यदि उस के संदर्भ में कह रहे तो निश्चित रूप से खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हम लोग लगातार समीक्षा और कार्य में सुधार करते रहे हैं, सामूहिक जिम्मेदारी हम सब की है इसलिए मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल की संभावना नहीं है। लेकिन यदि हाईकमान का कोई निर्देश होगा तो हम लोग बात करेंगे।

अभनपुर विकासखंड में किसान की आत्महत्या करने और बीजेपी की 25 लाख की मांग करने के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उनके और हमारे शासनकाल में अंतर है। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के गांव में किसान के बेटे ने आत्महत्या की थी, और उन्होंने खत में लिखकर इसके लिए चंद्रशेखर साहू को जिम्मेदार बताया था। जब हम परिवार से मिलने गए थे तो एफआईआर हुआ, और हर महीने हम लोग पेशी में जाते थे। यह उनका गुंडा राज था कि वहां मृतकों के परिवार से भी नहीं मिल पाते थे। अच्छी बात है मृतकों के परिवार के पास आपको जाना चाहिए। किसान के आत्महत्या का कारण जानकारी लेकर उस पर कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news