ताजा खबर

राष्ट्रपति द्वारा अनावरण वाली तस्वीर नेताजी की, या अभिनेता की?
25-Jan-2021 2:49 PM
राष्ट्रपति द्वारा अनावरण वाली तस्वीर नेताजी की, या अभिनेता की?

'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया। नेताजी की 125वीं जन्मतिथि के मौके पर अनावरण की तस्वीरें भी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर पोस्ट की हैं। लेकिन इसके तुरंत बाद यह विवाद शुरू हो गया है कि क्या यह नेताजी की तस्वीर है या नेताजी पर बनी एक बांग्ला फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी की? बहुत से प्रमुख जानकार लोगों ने इसे फिल्म के किरदार की फोटो बताया है, और इस बात पर भारी दुख और हैरानी जाहिर की है कि देश के राष्ट्रपति से ऐसी गलती हो रही है। बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रपति की ट्वीट के साथ लिखा है- राम मंदिर के लिए पांच लाख रूपए दान देने के बाद राष्ट्रपति ने नेताजी की तस्वीर के नाम पर फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले प्रोसेनजीत चटर्जी की तस्वीर का अनावरण किया है। ईश्वर हिन्दुस्तान को बचाए (क्योंकि यह सरकार नहीं बचा सकेगी यह तो तय है)। 

प्रमुख पत्रकार बरखा दत्त ने इस खबर पर सदमा जाहिर किया है और लिखा है कि यह बहुत ही शर्मिंदगी की बात है। बरखा ने लिखा कि यह सुनकर सदमा पहुंचा है कि राष्ट्रपति ने नेताजी की जगह प्रोसेनजीत चटर्जी की तस्वीर का अनावरण किया है। मैं मनाती हूं कि यह किसी व्यंग्य पत्रिका का शीर्षक होता, लेकिन इस पर भरोसा करने के लिए अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था। यह बहुत ही शर्मिंदगी की बात है। 

बहुत से लोगों ने फिल्म ‘गांधी’ में गांधी का किरदार निभाने वाले अभिनेता बेन किंग्सले की फोटो पोस्ट करते हुए यह लिखा है कि राष्ट्रपति भवन अब महात्मा गांधी की इस तस्वीर का अनावरण करेगा।

लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह तस्वीर नेताजी की असल तस्वीर पर आधारित है। अभी तक राष्ट्रपति भवन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है कि दर्जनों लोग जो लिख रहे हैं वह सही है या गलत है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news