ताजा खबर

भाजपा-राज्यों से बेहतर वित्तीय प्रबंधन-सीएम
01-Mar-2021 6:59 PM
भाजपा-राज्यों से बेहतर वित्तीय प्रबंधन-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट को गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र में समाहित भावनाओं को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश को हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाला करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा शासित राज्यों से बेहतर छत्तीसगढ़ का वित्तीय प्रबंधन है। 

श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कोरोना की वजह से केंद्र और राज्य सरकार की आय में कमी आई है। फिर भी आम लोगों पर कम से कम प्रभाव पड़े। इस दिशा में कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जीएसटी को मिलाकर राज्य के हिस्से की करीब 18 हजार करोड़ की राशि मिलनी थी, लेकिन यह नहीं मिली। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बावजूद इसके आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, इस दिशा में कोशिश की गई है। जबकि कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती की गई थी। विधायकों के वेतन भत्ते में कटौती की गई, लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा कुछ नहीं किया गया। 

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल प्रभावित इलाका माने जाने की मानसिकता में बदलाव आया है। राजीव न्याय योजना में सारे किसानों को इसके दायरे में लाया जाए, इस दिशा में नियम बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम करने के सवाल पर कहा कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम अभी भी आसपास के राज्यों से कम हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जोर देकर कहा कि भाजपा शासित राज्यों से ज्यादा बेहतर प्रबंधन छत्तीसगढ़ का है। 

श्री बघेल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि महान अर्थशास्त्री डॉ. रमन सिंह को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया जाना चाहिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news