रायपुर

स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ करे सरकार-एसोसिएशन
10-Aug-2021 5:32 PM
 स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ  करे सरकार-एसोसिएशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त। निजी स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ करने की मांग की है। इस सिलसिले में एसोसिएशन ने संचालक को ज्ञापन भेजा है।

निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की स्कूल बसें मार्च 2020 से बंद है। कोरोना संक्रमण के कारण राज्य शासन का स्कूलों को बंद करने के आदेश के बाद से किसी भी स्कूल ने बसों का संचालन नहीं किया है। बसें शासन के आदेश पर ही बंद थी, और हाईकोर्ट ने 9 जुलाई में बस की फीस ना लेने का आदेश दिया था।  ऐसी स्थिति में बसों को रोड टैक्स से राहत दी जानी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि बसों पर जो रोड टैक्स लग रहा है करीब करीब इतनी ही पेनल्टी भी लग रही है जो कि गलत है। सभी जगह जहां रोड टैक्स, परमिट, बीमा की राहत के लिए गुहार लगाई जा सकती थी ऐसे किसी दरवाजे को नहीं छोड़ा, लेकिन हमारी निरंतर गुहार के बाद भी परिवहन विभाग ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

गुप्ता ने कहा कि ऐसी स्थिति में हम बसें ना चलाने को मजबूर हैं, जब बसें नहीं चलेंगी तो जांच का कोई औचित्य नहीं है इसलिए प्रदेश का कोई भी स्कूल जांच के लिए बसें भेजने का निर्णय लिया है। बसें सरकार के टैक्स माफ तथा अन्य राहत दिए जाने के बाद ही चालू की जाएंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news