बस्तर

सडक़ों के निर्माण से ग्रामीणों के लिए आवागमन हुआ सुगम- विधायक
19-Aug-2021 11:30 PM
सडक़ों के निर्माण से ग्रामीणों के लिए आवागमन हुआ सुगम- विधायक

जगदलपुर, 19 अगस्त। आजादी के 74 वर्ष पूरे होने के साथ ही 75वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण ने भानपुरी में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने कहा कि वर्ष 2000 में प्रारंभ हुई इस योजना ने पहले गांवों को शहरों से जोडऩे का कार्य किया और उसके बाद गांवों को गांवों से जोडऩे का कार्य किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों को पक्की सडक़ों से जोडऩे के कारण आए हुए बदलाव को आसानी से अनुभव किया जा सकता है। गांव-गांव में सडक़ों के निर्माण के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसी योजनाओं को पहुंचाने के साथ ही उन पर बेहतर ढंग से निगरानी भी हो रही है। इसके साथ ही इन सडक़ों के निर्माण के कारण यहां के कृषि और वन उत्पादों को बेहतर दाम पर खरीदने वाले व्यापारी भी पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की समृद्धि बढ़ रही है। उन्होंने गांवों को पक्की सडक़ से जोडऩे के लिए विभाग के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ये सडक़ें मजबूत बनें, इसके लिए इसकी निरंतर निगरानी हो। इससे ग्रामीणों को इन सडक़ों का बेहतर लाभ मिल सकेगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के कार्यपालन अभियंता पी मोहनराव सोनी ने इस अवसर पर विभाग के गतिविधयों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2000 में प्रारंभ हुई इस योजना के माध्यम से जिले में अब तक 2387.17 किलोमीटर सडक़ निर्माण की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है, जिसमें अब तक 2179.15 किलोमीटर सडक़ के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब यह योजना प्रारंभ हुई थी, तब 1 हजार की आबादी वाले गांवों को जोड़ा गया था, इसके बाद 500 की आबादी और फिर ढाई सौ की आबादी वाले गांवों को भी पक्की सडक़ों से जोड़ा गया। 100 लोगों की आबादी वाले नक्सल प्रभावित गांवों को भी इस योजना के तहत अब पक्की सडक़ों से जोड़ा जा रहा है। सडक़ों के निर्माण की गुणवत्ता पर निगरानी और बेहतर सडक़ों के निर्माण हेतु शोध के लिए भिरलिंगा में कार्यालय की स्थापना भी की गई है। अब हरित मार्ग, सोलीफिल्ड, कोल्ड मिक्स, रोलर कॉम्पेक्टेड, पेवर ब्लॉक्स, सीमेंट कांक्रीट सडक़ों का निर्माण भी किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सडक़ों के किनारे पौधरोपण का कार्य भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती टीकेश्वरी मंडावी, सरपंच  संतोष बघेल, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अधीक्षण अभियंता  आरके शास्त्री सहित जनप्रतिनिधि, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news