बलरामपुर

सीएम को कोरवा समाज ने दिया तीर-धनुष उपहार
29-Aug-2021 6:33 PM
सीएम को कोरवा समाज ने दिया तीर-धनुष उपहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 29 अगस्त।
चिंतामणि महराज ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा समाज द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत सबाग के पारा सुरलुंगडीह अखइनकोना में उपहार के रूप में प्राप्त तीर-धनुष कमान विगत दिनों रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में पहुचकर उन्हें भेंट कर दिया हैं।

ज्ञात हो कि घने जंगल के बीच झोपड़ी में रहने वाले पहाड़ी कोरवा समाज को मुख्यधारा से जोडऩे तथा मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कुसमी मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर पहुचकर सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज 23 अगस्त को यहां के पहाड़ी कोरवाओं तथा ग्रामीणों के साथ ऐतिहासिक जश्न मनाया था। जिससे खुश होकर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा समाज के लोंगों ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री बुपेश बघेल को जन्मदिन के शुभ अवसर पर बचपन से ही हाथों में लेकर घूमने वाले अपनी पहचान तीर-धनुष की कमान अपने विधायक चिंतामणि को सौंपकर मुख्यमंत्री तक पहुचाने की अपील की थीं। पहाड़ी कोरवाओं के जनभावना का ख्याल करते हुवे चिंतामणि महराज ने उक्त तीर - धनुष मुख्यमंत्री निवास रायपुर में पहुचकर भुपेश बघेल के हाथों में सौंप दिया हैं. इसके अलावा सुदूर स्थल में पहाडी कोरवाओं के साथ केक काटकर खिलाते हुवे तस्वीर की फ्रेमिंग भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट की हैं।

चिंतामणि महराज के अनुसार कई सालों से बसे प्रयास के बाद अब कोरवा समुदाय मुख्य धारा की ओर लौटने लगे हैं। बचपन से ही हाथों में तीर-धनुष लेकर घूमने वाले यह पहाड़ी कोरवा का सम्मान मेरे द्वारा सदैव किया जाता रहा हैं आगे भी मैं इनके सम्मान के लिए अग्रेसित रहूंगा। तथा हर परेशानियों को दूर करने मैं निरंतर प्रयासरत रहूँगा। कोरवा समाज द्वारा कई मांग मुझसे रखी गई हैं. जिनके मांग को पूरा करने मैं प्रयासरत हूँ। आगे चिंतामणि महाराज ने कहा तीर-घनुस उपहार प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पहाड़ी कोरवा समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news