रायगढ़

लूट के हथियारबंद आरोपियों को पकड़ा, एसपी ने पुलिस कर्मियों को दिया नगद ईनाम
09-Sep-2021 5:32 PM
लूट के हथियारबंद आरोपियों को पकड़ा, एसपी ने पुलिस कर्मियों को दिया नगद ईनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 सितंबर।
लूट के हथियारबंद आरोपियों को पकडऩे पर एसपी ने पुलिस कर्मियों को नगद इनाम देकर पुरुस्कृत किया है।
ज्ञात हो कि 31 अगस्त की रात्रि थाना सरिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम परसरामपुर के नर्सरी के पास दो व्यक्ति लोहे का कत्ता (चापड़) लेकर लूटपाट की नीयत से खड़े थे, जो के लगभग 8-9 बजे मोटर सायकल चालक दामोदर साव (34 वर्ष) को रोककर रूपये मांगने लगे, रूपये नहीं मिलने पर उसके पाकिट में रखे रेडमी मोबाईल और मोटर सायकल को लूटकर पुसौर रोड की ओर भाग गये। 

घटना की सूचना डॉयल 112 को मिलने पर पुसौर राइनो को इंवेट दिया गया। इंवेट तद्समय पुसौर राइनो में तैनात आरक्षक 966 दिगम्बर पटेल एवं चालक सतीश कुमार चन्द्रा को मिला। इंवेट पर डॉयल 112 के दोनों स्टाफ अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में घटनास्थल सरिया रोड की ओर रवाना हुये। रास्ते में ओड़ेकेला के पास प्रार्थी पीडि़त दामोदर साव लिफ्ट लेकर आते मिला जो डॉयल 112 की गाड़ी को देखकर रूकवाया और स्टाफ को घटना बताते हुये आरोपियों का हुलिया बता ही रहा था कि उसी समय दोनों लूटरे प्रार्थी पीडि़त की मोटर सायकल को लेकर सामने तेज गति से पार हुए, जिन्हें देखकर दामोदर साव वहीं दोनों लूटेरे हैं बताया, तब राइनो स्टाफ दामोदर साव को ईआरव्ही वाहन में बिठाकर आरोपियों का पीछा किया गया। आरोपियों द्वारा डॉयल 112 वाहन को पीछा करता देख ग्राम छींच के पास लूटी हुई मोटर सायकल को सीसी रोड़ के पास छोडक़र खेत की ओर भागने लगे। घटना की सूचना पर थाना पुसौर का आरक्षक क्रमांक 951 अमर खुंटे भी मौके पर आ गया। अज्ञात आरोपियों में एक आरोपी अपने पास कत्ता (चापड़) रखा हुआ था, डॉयल 112 के दोनों स्टाफ एवं थाना पुसौर का आरक्षक अमरखुंटे बड़ी निडरता से हथियारबंद आरोपी को खेत में दौड़ाकर पकड़े। पकड़े गये आरोपी जुगल दास वैष्णव अपने साथी का नाम बंटु सिदार बताया, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था जिसे सरिया पुलिस अपराध विवेचना दरम्यान गिरफ्तार किया गया है। 

घटना के संबंध में थाना सरिया धारा 392 आईपीसी अपराध दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा डॉयल 112 स्टॉफ एवं आरक्षक का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें 5,000 रूपये का नकद ईनाम अपने कार्यालय में प्रदाय किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news