रायगढ़

प्रतिबंध के बावजूद जान जोखिम में डालकर पंचधारी में नहा रहे सैकड़ों
09-May-2024 2:23 PM
प्रतिबंध के बावजूद जान जोखिम में डालकर पंचधारी में नहा रहे सैकड़ों

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 मई। गर्मी का समय आ चुका है। लोग ठंडे पानी का लुफ्त उठाने के लिए शहर से लगे पंचधारी डैम, भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन दोपहर के समय सैकड़ों की भीड़ पंचधारी डैम में देखी जा रही है। युवा, बुजुर्ग और खासकर कपल्स ठंडे पानी में नहाने के लिए पंचधारी डैम की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन यहां नहाना कभी-कभी लोगों को भारी पड़ रहा है। पैर फिसलने से चोट भी लग रही है। गनीमत की बात यह है कि इस वर्ष अभी तक डैम में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। लेकिन लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछले कुछ वर्षों से डेम में डूबने पर लोगों की जान जा चुकी है। लोगों को ठंडे पानी का लुफ्त उठाना भारी भी पड़ सकता है। जिसकी कीमत लोगों को जान गंवाकर चुकाना पड़ता है।

पंचधारी डैम के दोनों किनारों में डैम के अंदर नहाना प्रतिबंधित होने का बोर्ड अभी लगाया गया है। बीते वर्ष एक बच्चे की मौत होने के बाद प्रशासन द्वारा डैम में नहाने वाले लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन प्रशासन को अब कार्रवाई के लिए शायद किसी की मौत का इंतजार है। जिसके बाद ही लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अक्सर यही देखा जाता है कि जब डैम में किसी की मौत हो जाती है,जिसके बाद ही पुलिस और प्रशासन द्वारा नहाने वाले लोगों को रोका जाता है।

पंचधारी डैम के आसपास शराब खोरी भी जमकर हो रही है। नशे में युवक डैम से गहराई में छलांग लगा रहे हैं। साथ ही नशे में युवकों द्वारा पंचधारी डैम नहाने पहुंची लड़कियों के साथ छेडख़ानी का भी मामला सामने आ रहा है। नशे में युवकों के द्वारा गाली-गलौज और हंगामा भी नहाते वक्त किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को ही परेशानी हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news