रायगढ़

कपड़ा दुकान में लगी आग
09-May-2024 2:23 PM
कपड़ा दुकान में लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 मई। रायगढ़ जिला मुख्यालय में बुधवार की दोपहर शहर के मध्य स्थित एक कपड़ा दुकान में अचानक आग लगने जाने से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के सुभाष चौक स्थित एक कपड़ा दुकान अमित जींस में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया। जिस जगह यह कपड़ा दुकान स्थित है वह शहर का मध्य स्थल होने की वजह से यहां दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहता है। इस बीच कपड़ा दुकान में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके बाद इस घटना की जानकारी फायर बिग्रेड की टीम को दी गई। कपड़ा दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम के करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि कपड़ा दुकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है साथ ही साथ इस आगजनी की घटना में दुकान संचालक को कितने का नुकसान हुआ है, इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसा माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते शार्ट सर्किट से यहां आग लगी होगी।

लगातार बढ़ रही आगजनी की घटना

पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से रायगढ़ जिले में पारा 40 के पार जाने के लगातार बढ़ती हुई गर्मी से जूझना पड़ रहा है। गर्मी से बचने लोग अधिक मात्रा में एसी, कूलर का उपयोग कर रहे हैं। जिससे विद्युत ट्रांसफार्मरों में अधिक भार पडऩे की वजह से 15 दिनों के भीतर शहर के चार से चार जगह विद्युत ट्रांसफार्मरों एवं खंबो में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news