रायगढ़

ग्रामीण के खाते से 69 हजार पार, ठगी का जुर्म दर्ज
24-Oct-2021 5:42 PM
ग्रामीण के खाते से  69 हजार पार, ठगी का जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अक्टूबर
। बिना एटीएम का उपयोग किये ग्रामीण के खाते से 69 हजार रूपए आहरण हो जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।  

थाना कोतरारोड़ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खैरपुर में रहने वाले सिद्धेश्वर प्रधान उम्र 46 वर्ष द्वारा 22 अक्टूबर को थाना कोतवाली में लिखित आवेदन देकर उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 69,000 रूपये धोखाधड़ी कर आहरण कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 17 अक्टूबर को आईडीबीआई बैंक से प्रदत्त एटीएम कार्ड से लक्ष्मीपुर रायगढ़ एसबीआई एटीएम से 2,000 रूपये निकाला था। खाता में 69369.19 रूपये शेष था। 20 अक्टूबर की  रात्रि 09:13 बजे से बैंक खाता से लिंकअप रजिस्टर्ड मोबाईल में लगातार सात बार रूपये निकालने का मैसेज आने पर देखा तो कुल 69,000 रूपये खाता से आहरण हुआ था।

22 अक्टूबर को आईडीबीआई बैंक शाखा लक्ष्मीपुर रायगढ़ जाकर शाखा प्रबंधक से खाता स्टेटमेंट निकलवाने पर सात बार में 69 हजार रूपये आहरण हुआ है, जबकि इसके तथा परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा बैंक अथवा एटीएम कार्ड से रूपये आहरण नहीं किया गया है और न ही कार्ड के पासर्वड की जानकारी किसी को दी गई है। कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी पर धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news