रायगढ़

कुख्यात खाईवाल पप्पू बरेठ सहित 12 सटोरिये गिरफ्तार, साढ़े 13 लाख जब्त
28-Apr-2024 2:35 PM
कुख्यात खाईवाल पप्पू बरेठ सहित 12 सटोरिये गिरफ्तार, साढ़े 13 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 अप्रैल।  रायगढ़ में सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात खाईवाल पप्पू बरेठ सहित 12 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्त किया है। सट्टा पट्टी लिखने वाले 12 आरोपियों से नकद 13.46 लाख रुपए समेत 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 15 मोबाइल और लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त किया गया। सट्टा पट्टी पर प्रभावी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार आरोपियों के डिटेल खंगाले जा रहे है।

पुलिस को लगाये मुखबिरों से प्राप्त हुई, सूचनाए पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा सट्टा पट्टी लिखने वालों पर कार्रवाई के लिए सीएसपी आकाश शुक्ला एवं साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में टीआई मोहन भारद्वाज, टीआई प्रशांत राव, टीआई सुखनंदन पटेल, साइबर सेल, कोतवाली, जूटमिल और चक्रधरनगर स्टाफ की अलग-अलग टीमें बनाई गई। इन टीमों ने द्वारा आज शाम शहर के कई स्थानों पर एक साथ सट्टा रेड कार्रवाई किया गया जिसमें 12 व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथ कागज, मोबाइल, लेपटाप, टैबलेट पर सट्टा-पट्टी नोट करते पकड़ा है। पुलिस की सफल सट्टा रेट में 12 आरोपियों से नगद रकम 13,46,780 रुपए, 15 नग मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, पेन, कैलकुलेटर तथा सट्टा पट्टी पर्ची जब्त किया गया है।

पूरी कार्रवाई में 12 आरोपियों से कुल 15,71,780 की संपत्ति आरोपियों से जब्त की गई है, गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जा रहा है। सट्टा पट्टी पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल  द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से जब्त मोबाइल का रिकार्ड और संपूर्ण लेन-देन की जानकारी निकलवाकर सट्टे में संलिप्त अन्य व्यक्तियों पर विधि अनुरूप कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। 

सट्टा रेड में पकड़े गये आरोपियों में हेमलाल उर्फ पप्पू बरेठ (31), अनिल देवांगन (38), बजरंग साहू उर्फ बंटी साहू (37), सोनु निषाद (20), आशीक खान (23), छवि धीवर (32), सचिन यादव (29), मो.वसीम खान(37), सुनील यादव (31), योगेश बघेल (29), संतोष यादव (32) व प्रकाश देवांगन (25) शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news