रायपुर

भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को कोरोना की भयावह लहर का शिकार बनाने पर आमादा-बृजमोहन
16-Nov-2021 8:04 PM
भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को कोरोना की भयावह लहर का शिकार बनाने पर आमादा-बृजमोहन

वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार पर बरसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 नवम्बर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों और वैक्सीनेशन को लेकर अक्षम्य लापरवाही दिखा रही है। प्रदेश सरकार कोरोना टीकाकरण की रफ्तार रोजाना 01 लाख डोज़ तक भी नहीं पहुंचा पा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के भयावह दौर के बावज़ूद प्रदेश सरकार के टूलकिटिया-चरित्र के चलते प्रदेश में अभी भी 40 लाख लोगों को पहले चरण का और 1.24 करोड़ लोगों को दूसरे चरण का टीका नहीं लग सका है।

वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने के प्रति प्रदेश सरकार के ग़ैर-जि़म्मेदाराना रवैए के चलते प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के प्रकरण तेज़ी से बढ़ रही है ।

श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन का पर्याप्त भंडारण होने के बावज़ूद वैक्सीनेशन की रफ़्तार का धीमा होना प्रदेश सरकार की बदनीयती का परिचायक है। प्रदेश में अभी हालिया ताज़ा आँकड़ों के मुतााबिक़ वैक्सीन की 55 लाख से अधिक (कोवैक्सीन की 09.84 लाख और कोविशील्ड की 45.69 लाख) डोज़ उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार ने सिवाय केंद्र सरकार को कोसने के और कोई काम किया ही नहीं है। जब वैक्सीनेशन का जि़म्मा प्रदेश सरकार के पास था, तब 42 दिनों में सिफऱ् 07 लाख डोज़ का ही ऑर्डर किया गया था। इसके बाद जब केंद्र सरकार ने कोवैक्सीन दी तो प्रदेश में इसका भी टीका नहीं लगाया गया।

यह बेहद शर्मनाक था कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने झूठ का रायता फैलाकर प्रदेश के लोगों को भ्रमित कर रहे थे।

श्री अग्रवाल ने कहा कि इससे यह संकेत मिल रहा है कि प्रदेश सरकार वैक्सीन को लेकर गंभीर नहीं है। प्रदेश की जनता के जीवन से खिलवाड़ कर सिर्फ और सिर्फ राजनीति में लगी हुई है । वे जान-बूझकर इस मामले में अपनी सियासी लफ्फ़़ाजियों से प्रदेश को भ्रमित करने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जि़लों में कोरोना मरीजों का लगातार बढ़ रहा आँकड़ा प्रदेश सरकार के षड्यंत्रपूर्ण इरादों की तस्दीक करने के लिए पर्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news