रायपुर

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, हितग्राही एटीएम से पेंशन निकाल सकेंगे
16-Nov-2021 8:05 PM
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, हितग्राही एटीएम से पेंशन निकाल सकेंगे

महापौर ने तीन सौ को एटीएम दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 नवम्बर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नगर पालिक निगम रायपुर के सभी हितग्राही अब हर माह अपनी सुविधा के अनुसार बैंक के एटीएम में जाकर अपने बैंक खाते से मासिक पेंशन राशि निकाल सकेंगे। महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को 3 सौ हितग्राहियों को एटीएम कार्ड प्रदान किए।

इस सम्बन्ध में नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने पूर्व में किये गये वादे को पूर्ण करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पात्र 300 हितग्राहियों को आईडीबीआई बैंक के एटीएम कार्ड प्रदत्त किये. इस दौरान उपस्थित आईडीबीआई बैंक के अधिकारियों ने चालू माह की पेंशन राशि का वितरण स्थल पर सभी पात्र 300 हितग्राहियों को किया, और अगले माह से पेंशन राशि उनके बैंक खाते में डाले जाने की जानकारी दी।

 बैंक अधिकारियों ने हितग्राहियों को बैंक के एटीएम कार्ड के उपयोग के सम्बन्ध में सरल प्रक्रियाओं की जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने हितग्राहियों से अनुरोध किया कि वे किसी को भी अपना बैंक एटीएम कार्ड एवं पिन, ओपीटी आदि की जानकारी कदापि ना देवेें, ताकि उनके बैंक खाते की पेंशन राशि पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 300 हितग्राहियों को बैंक एटीएम कार्ड प्रदत्त करने की योजना का शुभारम्भ किये जाने पर समस्त वार्डवासियों की ओर से महापौर एजाज ढेबर को हार्दिक धन्यवाद दिया। महापौर श्री ढेबर ने कहा कि बैंक एटीएम कार्ड मिल जाने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

वे सुविधा के अनुसार बैंक के एटीएम में जाकर अपनी मासिक पेंशन राशि को सहजता एवं सरलता से निकाल सकेंगे। उन्हें मासिक पेंशन राशि प्राप्त करने अब नगर निगम मुख्यालय एवं जोन कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शीघ्र ही नगर निगम रायपुर द्वारा आईडीबीआई बैंक समता कॉलोनी शाखा के माध्यम से समस्त हितग्राहियों को बैंक एटीएम कार्ड प्रदत्त कर दिये जायेंगे, जिससे उन्हें मासिक पेंशन की पूर्ण राशि समय पर प्राप्त करने में काफी सुविधा होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news