रायपुर

स्पर्धा में राहुल को दूसरा, रोशन को मिला तीसरा स्थान
17-Nov-2021 5:34 PM
स्पर्धा में राहुल को दूसरा, रोशन को मिला तीसरा स्थान

अग्रसेन महाविद्यालय की सामान्य ज्ञान परीक्षा में योग की छात्रा पायल यादव रहीं विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 नवम्बर। अग्रसेन महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में पायल यादव (योग संकाय) विजेता रहीं। वहीं रोहन सोनकर और रोशन सोनकर (दोनों पीजीडीसीए) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में सभी संकायों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। प्रतियोगिता के विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

यह परीक्षा विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को परखने के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा के प्रति छात्रों  में उत्साह इतना अधिक रहा कि कुछ दिनों से सभी छात्र लगातार पुस्तकालय में जाकर तैयारी कर रहे थे और महाविद्यालायामें अपनी नियमित कक्षाओं के बाद जहाँ और जितना समय मिला, उसमें वे विभिन्न प्रकार की सामान्य ज्ञान सम्बन्धी किताबों का विशेष रूप से अध्ययन कर रहे थे. इस परीक्षा में प्रतिभागियों को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तरह वस्तुनिष्ठ प्रशों के उत्तर में सही विकल्प पर निशान लगाने के लिए ओएमआर शीट दी गई थी।

 इसके साथ ही पचास प्रश्नों का प्रश्नपत्र भी अलग से दिया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के इतिहास, भूगोल, कृषि, संविधान, उद्योग, लोक-कला, संस्कृति, परम्परा, तीज त्यौहार सहित सभी विषयों पर केन्द्रित  प्रश्न पूछे गए थे। इस  आयोजन को उद्देश्यपूर्ण बताते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में सभी प्रकार की नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं  ली जाती हैं. इस तरह से आयोजन से छात्रों का आत्मविश्वास ढाने में निश्चित ही मदद मिलेगी। महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने इस आयोजन को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक पूर्वाभ्यास बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news