रायपुर

निकायों में बनने लगा चुनावी माहौल, 24 अथवा 25 को हो सकती है चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा
17-Nov-2021 5:44 PM
 निकायों में बनने लगा चुनावी माहौल, 24 अथवा 25 को हो सकती है चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा

चार निगमों समेत 14 निकायों में होगा मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 नवम्बर। नगरीय निकाय उपचुनाव की तिथि भले ही अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन यहां चुनावी हलचल शुरू हो गई है। सीएम, और मंत्रियों का दौरा हो रहा है। मतदाताओं को रिझाने के लिए करोड़ों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन, और शिलान्यास की तैयारी है। इससे परे विपक्षी दल भाजपा ने भी यहां चुनाव की रूपरेखा तैयार करने में जुटी है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 4 नगर निगम, 5 नगर पालिका, और 6 नगर पंचायतों में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की थी। माना जा रहा है कि आयोग 24 अथवा 25 तारीख को चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान कर सकता है। जिन नगर निगमों में चुनाव होने हैं, उनमें भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और जामुल व बीरगांव है।

चुनाव को ध्यान में रखते हुए सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने यहां प्रचार की रणनीति बना ली है। यहां के चुनाव नतीजे आने वाले विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित करेंगे। इस बिन्दु को ध्यान में रखकर कांग्रेस पूरी तैयारी कर रही है। प्रत्याशी चयन के लिए कमेटी का गठन हो चुका है। संगठन के प्रमुख नेताओं को निगमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां चुनाव की हलचल तेज हो गई है। सीएम भूपेश बघेल भिलाई के तीनों निगमों में करीब 170 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास करेंगे।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ-साथ प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, और डॉ. शिवकुमार डहरिया यहां लगातार लोगों से संपर्क में हैं। बीरगांव में तो राजीव आश्रय योजना के तहत उद्योग विभाग से ली गई जमीन तीन सौ परिवार को आबंटित की गई है। इसी तरह अन्य नगर पालिका, और नगर पंचायतों में भी प्रभारी मंत्री को संबंधित क्षेत्र में लगातार दौरा करने के लिए कहा गया है।

दूसरी तरफ, भिलाई के तीनों नगर निगमों में चुनाव की जिम्मेदारी सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय, और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय को दी गई है। विजय बघेल पदयात्रा कर क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लगातार संपर्क में हैं। इसी तरह अन्य नेता भी लगातार वहां दौरा कर रहे हैं। 

बीरगांव नगर निगम में जिलाध्यक्ष अनिमेश कश्यप, प्रभारी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, और सहप्रभारी प्रहलाद रजक के साथ मिलकर चुनाव की व्यूह रेखा बनाने में जुटे हैं। अन्य जगहों में भी जिलाध्यक्ष को लगातार दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह अलग-अलग जिलाध्यक्षों को भी जिम्मेदारी दी गई है। इससे परे अन्य दल भी दमदारी से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। जोगी पार्टी की सक्रियता बीरगांव नगर निगम में ज्यादा देखने को मिली है। पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं। नगर निगम में भी पूरी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

यहां होगा चुनाव

बीजापुर-नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत भोपालपट्टनम, रायपुर-नगरपालिका निगम बीरगांव, कांकेर-नगर पंचायत नरहरपुर, दुर्ग-नगरपालिक निगम भिलाई, नगरपालिक निगम रिसाली, नगरपालिक निगम जामुल, नगरपालिक निगम चरोदा, राजनांदगांव- नगरपालिका परिषद् खैरागढ़, बेमेतरा-नगर पंचायत मारो, कोरिया- नगरपालिका परिषद् बैकुंठपुर, नगरपालिका परिषद् शिवपुर चरचा, सूरजपुर- नगर पंचायत प्रेमनगर, सुकमा-नगर पंचायत कोटा, रायगढ़-नगर पालिका सारंगढ़।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news