रायपुर

सीएम ने लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
17-Nov-2021 5:45 PM
सीएम ने लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर, 17 नवम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि 17 नवम्बर पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय स्वाधीनता आंदोलन के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थे, उन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता है।

हिन्दी भाषा को देश में लागू करने और उसके प्रचार प्रसार में लाला जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साइमन कमीशन के विरोध के दौरान हुए लाठी-चार्ज में घायल होने पर लाला जी का कथन ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक एक कील का काम करेगी‘ सही साबित हुआ। लाला जी के बलिदान ने लोगों में भारत को स्वतंत्रता दिलाने की ललक और बढ़ा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाला लाजपत राय के अमूल्य बलिदान और योगदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news