रायपुर

रविवि कर्मचारियों की हड़ताल खत्म विवि प्रशासन ने मांगें मानी
18-Nov-2021 6:17 PM
  रविवि कर्मचारियों की हड़ताल खत्म विवि प्रशासन ने मांगें मानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 नवम्बर। रविशंकर विश्वविद्यालय कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। बताया गया कि एरियर्स की राशि कर्मचारियों के खाते में जमा होने, और पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया।

कर्मचारी संघ ने कुलपति और रजिस्ट्रार से मिलकर आंदोलन वापस लेने की सूचना दे दी है। पिछले 8 दिनों से रविवि के कर्मचारी हड़ताल पर थे। हड़ताल को तृतीय वर्ष कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन दिया था।

बताया गया कि राज्य शासन 2018 में सातवें वेतनमान का आदेश जारी करते  ही समस्त विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने अपने अधिकार का उपयोग कर अपने अपने विवि के कार्य परिषद से अनुमोदन लेकर सातवें वेतनमान देना प्रारंभ कर दिया था लेकिन शासन से वित्तीय सहमति नहीं मिलने के कारण किसी भी किस्त के एरियस का भुगतान नहीं किया गया इससे संघ द्वारा विगत 2 वर्षों से राज्य शासन से सहमति देने के लिए लगातार प्रयास करता रहा।

बताया गया कि संघ ने 5 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए हड़ताल किया अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए राज्य शासन ने सातवें वेतनमान की भी वित्तीय सहमति दिया जिसके आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीपावली के पूर्व एरियस का भुगतान करने का आश्वासन देकर हड़ताल को स्थगित करवा दिया लेकिन बाद में तिथि, और अवधि को स्पष्ट करने शासन को पत्र भेज देने से समस्त कर्मचारियों को को एरियस से वंचित होना पड़ा इसके विरोध मे कर्मचारी अपने मांगों को लेकर  अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे। 

संघ ने सातवें वेतनमान की वित्तीय स्वीकृति आ जाने से संतोष व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना है क्योंकि पूर्व में छठे वेतनमान के वित्तीय सहमति जुलाई 2013 में आया था। इस आदेश के आ जाने से किसी भी कर्मचारी के वेतन की वसूली नहीं होगी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन निर्धारण करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news