रायपुर

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम न कर भूपेश सरकार राजनीति कर रही-साय
18-Nov-2021 6:19 PM
 पेट्रोल-डीजल पर वैट कम न कर भूपेश सरकार राजनीति कर रही-साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 नवम्बर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने गुरूवार को भूपेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने के बजाए केवल निम्नस्तरीय राजनीति कर रहे हैं, यह दुखद है। जबकि पीएम ने बड़ा दिल दिखाकर डीजल पर 10 रूपए, और पेट्रोल पर 5 रूपए की राहत दी है।

श्री साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा, कांग्रेस को यह कहती है कि वह वैट की दर काफी कम कर जनता को राहत दे। प्रदेश में भाजपा की सरकार ने तब-तब ‘वैट’ कम कर जनता को राहत दी, जब जब बाहर कच्चे तेल के कीमतें बेतहाशा बढ़ी। जबकि दुखद यह है कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही सबसे पहले प्रदेश के तब की भाजपा सरकार द्वारा दी गई इस छूट को खत्म कर दिया था। जबकि पेट्रोल व डीजल पर टैक्स का बड़ा हिस्सा राज्यों को सीधे मिलता है। 25 प्रतिशत तो सीधे वैट के रूप में और फिर 1/2 रुपया सेस के रूप में कांग्रेस ले रही है। सेस के पैसे का क्या करती है वह, यह भी नहीं बताती। इसके अलावा केंद्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं में राज्यों को जो पैसे मिलते हैं, उसका एक बड़ा हिस्सा एक्साइज से आता है।

श्री साय ने कहा कि कोरोना काल में चाहे 85 करोड़ से अधिक लोगों तक आठ माह तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का हो या देश भर में सवा सौ करोड़ से अधिक टीके मुफ्त लगाने का, प्रदेश के भी गरीबों के पक्के मकान, या घर-घर बिजली, स्वच्छ पानी, गैस, पहुचाने, सडक़ का जाल बुनने की बात... ये तमाम काम केंद्र को करने होते हैं। इसके अलावा मनमोहन सिंह के समय का तेल बांड का हजारों करोड़ रूपये भी आजतक ब्याज के साथ भाजपा सरकार को भुगतना पड़ रहा है। आज छत्तीसगढ़ के किसानों का 61 लाख मीट्रिक टन चावल यानी लगभग एक करोड़ मीट्रिक टन धान खरीदने का निर्णय मोदी जी ने लिया है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर कुल टैक्स का लगभग तीन-चौथाई हिस्सा वैट और एक्साइज पर राज्यांश के रूप में प्रदेश को ही मिलता है। फिर भी आप कांग्रेस सरकार का एक कोई काम बता दें जो इतने टैक्स और बेतहाशा कर्ज आदि लेने के बाद भी वह कर पा रही हो। उलटे केंद्र के चावल में 15 सौ करोड़ का गबन कर लिया। प्रदेश के 11 लाख से अधिक गरीबों के सर से छत छीन लिया, मोदी जी द्वारा दिए पैसे से भी घर नहीं बनने दिया गरीबों का। समूचे प्रदेश में घर-घर शराब पहुचाने के बाद भी इस सरकार के पास विकास कार्यों के लिए चवन्नी नहीं बचता है। आखिर ये सारे पैसे कहां जा रहे? क्या जनता ने कांग्रेस को वोट यूपी-असम-बंगाल-बिहार चुनाव में पानी की तरह पैसा बहाने के लिए दिया है?

श्री साय ने चेतावनी दी है कि बहुत हुआ गाल बजाना और डींगें हांकना, अगर जल्द से जल्द उसने वैट की दर को कम नहीं किया, जल्द से जल्द रेत-बिजली समेत तमाम महंगाई पर लगाम नहीं लगाया तो भाजपा तो लोकतांत्रिक तरीके से इस बेलगाम सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news