रायपुर

प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ योग को अपनाने की जरूरत
20-Nov-2021 5:23 PM
प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ योग को अपनाने की जरूरत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 नवम्बर। प्राकृतिक चिकित्सा परिषद तथा आरोग्य मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में 18 नवम्बर को चौथे राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का सफल आयोजन मायाराम सुरजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वीरांगना प्रेक्षागृह में किया गया।

आयोग में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय विशिष्ट अतिथि, और महापौर एजाज ढेबर तथा योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. आनंद भारतीय ने पंचतत्वों से शरीर को कैसे स्वस्थ रखें इसकी जानकारी दी।

आरोग्य मंदिर के संचालक डॉ. विवेक भारतीय ने प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ योग को अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में उपस्थित शंभूदयाल भारतीय ने भी प्राकृतिक चिकित्सा के संबंध में अपने अनुभवों को साझा किया।

ज्ञानेश शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करने का यह अच्छा प्रयास है। हम स्कूलों सरकारी संस्थाओं आदि में योग को सम्मिलित करने के लिए प्रयासरत हैं तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय ने आश्वासन दिया कि वे सरकार की तरफ से प्राकृतिक चिकित्सा तथा योग के क्षेत्र को और विस्तृत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।  कार्यक्रम में खमतराई स्कूल के बच्चों तथा आरोग्य मंदिर के महिला मेबंर्स के द्वारा योग का मोहक प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्राकृतिक चिकित्सकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। स्कूल के बच्चों तथा प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों को स्वल्पाहार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news