रायपुर

पेट्रोल-डीजल में वैट कम करने की मांग, भाजपा का चक्काजाम
20-Nov-2021 6:09 PM
 पेट्रोल-डीजल में वैट कम करने  की मांग, भाजपा का चक्काजाम

साय, बृजमोहन सहित कई नेता गिरफ्तार, रिहा भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 नवम्बर। पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को  लेकर शनिवार को भाजपा ने चक्काजाम किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदेव साय की अगुवाई में रैली निकली, जिसमें पार्टी नेता शामिल हुए। बाद में इन सभी को गिरफ्तार किया गया, और फिर निशर्त रिहा भी कर दिया गया।

न सिर्फ रायपुर बल्कि बिलासपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। रायपुर में एकात्म परिसर से रैली निकली। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री साय के अलावा सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, पार्षद, और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

भाजपा नेताओं का कहना है कि कई राज्यों ने वैट कम कर दिए हैं। जिसके कारण पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हुई है। केन्द्र सरकार पहले ही राहत दे चुकी है। मगर छत्तीसगढ़ सरकार अब तक कोई कदम नहीं उठा रही है। इसके विरोध में रैली निकली, और पार्टी के सभी प्रमुख शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक में चक्काजाम किया। इस दौरान पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई, और फिर सभी की गिरफ्तार किया गया, और रिहा भी कर दिया गया। अन्य नेताओं में महामंत्री रमेश ठाकुर, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सुभाष तिवारी, ललित जैसिंघ, पार्षद मृत्युंजय दुबे, मुकेश पंजवानी सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news