रायपुर

अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ रासेयो छात्रों का उन्मुखीकरण
22-Nov-2021 6:30 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ रासेयो छात्रों का उन्मुखीकरण

रायपुर, 22 नवम्बर। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व और उपयोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका और आवश्यकता के विषय में  जानकारी देते हुए विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित दुर्गा महाविद्यालय की एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया ने कहा कि यह समाज सेवा का पहला सोपान है. उन्होंने कहा कि एन.एस.एस, वास्तव में युवाओं को छात्र-जीवन में ही अपने समाज के वंचित वर्गों की मदद के लिए एक मंच प्रदान करता है. इससे जुडक़र युवा न केवल अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं, बल्कि समाज के लिए अपने दायित्व को भी बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। 

इस  मौके पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने छात्रों से कहा कि इस उन्मुखीकरण से मिली जानकारी के माध्यम से वे अपने लिए एक सफल करियर का रास्ता तैयार कर सकते हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि एनएसएस के जरिये विद्यार्थी विभिन्न जागरूकता कार्यों से जुड़ सकते हैं और देश तथा समाज के लिए अपनी रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं. महाविद्यालय एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने इस उन्मुखीकरण में शामिल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. दीपिका अवधिया ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news