रायपुर

स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो 2021 में बुनकरों की पारंपरिक कला का परिचय
22-Nov-2021 7:20 PM
 स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो 2021 में बुनकरों की पारंपरिक कला का परिचय

रायपुर, 22 नवंबर। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य एवं आत्म निर्भर भारत के तत्वावधान में आयोजित स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो 2021 का आयोजन मध्य प्रदेश हस्त करघा विकास निगम एवं विकास आयुक्त हाथा करघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के प्रयोजन में 11 से 24 नवंबर  तक ग्रास मेमोरियल ग्राउंड आकाशवाणी के सामने स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो सांस्कृतिक आयोजन की जा रही है।

प्रवेश एवं पार्किंग नि: शुल्क रहेगी। विभिन्न राज्यों से आए बुनकरों की हाथ करघा की विविधताओं बनारस और बिहार का कोसा सिल्क एवं जम्मू कश्मीर की विशेषताओं के साथ मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की बुनकरों की हाथकरघा को खरीदने एवं परखने का सुनहरा अवसर है। प्रदर्शनी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया एवं कराया जा रहा है। अत: मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news