रायपुर

अवैध रूप से संचालित डेयरी को हटाने निर्देश
04-Dec-2021 5:40 PM
  अवैध रूप से संचालित डेयरी को हटाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 दिसंबर। चंगोराभाटा में जन शिकायत पर नगर निगम प्रशासन ने अवैध रूप से डेयरी के संचालन को रोकने के निर्देश दिए हैं।

नगर निगम के अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 का निरीक्षण निगम नेता प्रतिपक्ष, और वार्ड पार्षद श्रीमती मीनल चौबे सहित जोन 5 के उपअभियन्ता अतुल बंसल, नागेश्वर रामटेके, जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर, जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू एवं सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में करके कार्यों की स्थल समीक्षा कर आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

अपर आयुक्त श्री साहू ने पार्षद एवं निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चौबे ने नगर निगम रायपुर द्वारा चंगोराभाटा में  पौनी पसारी योजना निर्माण के प्रस्तावित स्थल एवं चिंगरी नाला के निर्माण का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। चंगोराभाटा में जनशिकायत पर अपर आयुक्त श्री साहू ने जोन 5 के सम्बंधित अधिकारियों को अवैध डेयरी के संचालन पर कार्यवाही कर रोक लगाने गन्दगी एवं प्रदूषण की समस्या से रहवासी क्षेत्र के रहवासियों को शीघ्र राहत दिलवाने के निर्देश दिए।

अपर आयुक्त श्री साहू ने वार्ड 68 के क्षेत्र में संधारण मद से प्रस्तावित रोड एवं नाली निर्माण कार्य जनहित में जनसुविधा हेतु गुणवत्तायुक्त तरीके से सतत मॉनिटरिंग कर तय सम्यसीमा में करवाने निर्देशित किया। अपर आयुक्त ने निर्देश दिये कि कहीं पर भी संधारण मद के कार्य किसी अन्य मद की राशि से कदापि ना कराये जाएँ, यह पूर्व निश्चित किया जाए। संधारण मद की राशि को उसी मद में स्वीकृत विकास कार्य में लगाना जोन द्वारा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news