रायपुर

वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर 10 को किसान मोर्चा का कार्यक्रम
08-Dec-2021 5:49 PM
 वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर 10 को किसान मोर्चा का कार्यक्रम

जयस्तंभ चौक को फूलों से सजाया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं। शहादत स्थल पर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने का भी संकल्प लिया जाएगा।

किसान नेता जीपी चंद्राकर, अनिल दुबे, अशोक ताम्रकार, जागेश्वर प्रसाद, रामगुलाम सिंह, और वेगेन्द्र सोनबेर ने संयुक्त पत्रवार्ता में शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर कार्यक्रमों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुबह 11 से 5 बजे तक शहीद वीर नारायण सिंह की वीरगाथा को जनता तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान शहीद वीरनारायण सिंह पर कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से उनके फांसी की अंग्रेज यातना को दर्शाया जाएगा।

किसान नेताओं ने बताया कि शहादत दिवस के मौके पर जयस्तंभ चौक को फूल माला से सुसज्जित किया जाएगा। 164 बड़े दिए प्रजवलित कर शहादत दिवस को संपूर्ण छत्तीसगढ़, और राष्ट्र तक संदेश भेजा जाएगा। शहादत स्थल पर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की प्रतिज्ञा राज्य आंदोलनकारी, किसान मोर्चा लेगा, और अगले 165वें शहादत दिवस के पूर्व उसकी स्थापना करा दी जाएगी।

उन्होंने अपील की है कि प्रथम शहादत दिवस में शामिल होकर शहीद वीर नारायण सिंह के सम्मान में एकता का परिचय दें। देश-प्रदेश के नेता, जो शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस को भुलाए बैठे हैं, उन्हें भी प्रथम शहादत दिवस राजधानी में किसान मोर्चा, राज्य आंदोलनकारी आमंत्रित करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news