रायपुर

3सीजी एयर एनसीसी का सात दिनी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
09-Dec-2021 6:21 PM
3सीजी एयर एनसीसी का सात दिनी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। एयर एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कलिंगा विश्वविद्यालय कोटनी में 6 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप एनसीसी थर्ड ईयर के कैडेट्स के लिए सात दिवसीय एवं सेकंड ईयर कैडेट्स के लिए पांच दिवसीय होगा।

कैम्प कमांडेंट विंग कमांडर रजत गुप्ता ने बताया कि कैडेट्स को नियमित फौजी दिनचर्या का प्रशिक्षण, अनुशासन के साथ साथ ,फायरिंग ,ड्रिल ऐरोमोडलिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैडेट्स को विभिन्न आवश्यक पहलुयों पर एक्सपर्ट के व्याख्यान का लाभ भी प्राप्त होगा।

एयरपोर्ट विजिट के साथ में कैडेट्स एनसीसी के जहाज को नजदीक से देखेंगे और उड़ सकेंगे। ज्ञात ही कि कैडेट्स को बी एवं सी परीक्षा के लिए एक- एक शिविर करना अनिवार्य है। इस शिविर में कुल 109 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कोविड 19 की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे क्रमश: 5 एवं 7 दिवसीय किया गया है ।

आज कैडेट्स को यूनिसेफ की तरफ से विशाल वाधवानी ने डिजास्टर मैनेजमेंट की बारीकियों को बड़े ही व्यवहारिक तरीके से बताया। इस शिविर का विधिवत संचालन शिविर प्रशिक्षण अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर डॉ. व्हीके चौबे, जेडब्ल्यूओ दिलीप, ऐरोमोडलिंग प्रशिक्षक दीपक भुरले, सार्जेंट सिजिन पी एस, सार्जेंट अतुल तिवारी, सार्जेंट बसंत कुमार, सार्जेन्ट पी के मौर्या, कॉर्पोरल प्रयास, कॉर्पोरल एके दास, कारपोरल डी के मिश्रा, कॉर्पोरल लवन कुमार, कॉर्पोरल ओझा की सक्रिय भागीदारी में हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news