रायपुर

समाधान सिंधु का मेगा मेडिकल कैंप 12 को
09-Dec-2021 6:23 PM
 समाधान सिंधु का मेगा मेडिकल कैंप 12 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। समाजसेवा एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता के उद्देश्य से हाल ही में गठित संस्था समाधान सिंधु द्वारा मेगा मेडिकल कैंप 12 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में प्रदेश के ख्यातिलब्ध अस्पताल वी-वाय हास्पिटल के करीब 30 विशेषज्ञ डॉक्टर्स मौजूद होंगे, जो संबंधित बीमारियों की जांच करेंगे एवं स्वास्थ्य संबंधी उचित मार्गदर्शन भी देंगे। दवा वितरण की निशुल्क व्यवस्था यहां होगी।

शदाणी दरबार के प्रमुख, संत युधिष्ठिर लाल, चकरभाठा झूलेलाल धाम के प्रमुख संत लालदास सांई के शुभ आशीर्वाद से एवं नवयुवक झूलेलाल संघ नहरपारा, एक पहल और संस्था तथा डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन गायत्री परिवार के सहयोग से मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में सुबह 10 बजे से कैंप में जांच शुरू होगी, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। वी-वाय हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना के मार्गदर्शन में करीब 30 डॉक्टरों की टीम शिविर में मौजूद होगी। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर्स संबंधित बीमारियों की जांच करेंगे और उचित मार्गदर्शन भी देंगे। समाधान सिंधु के पदाधिकारी एवं सदस्य कैंप की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया ग्रुप्स एवं बैनर-पोस्टर के माध्यम से राजधानी रायपुर समेत अन्य शहरों में भी कैंप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कैंप में जांच कराने के लिए मोबाइल से संपर्क कर पूर्व में ही पंजीयन करा सकते हैं, जिससे आगंतुक मरीज एवं व्यवस्था प्रबंधन को भी समय की बचत होगी।

सिंधी समाज की गतिविधियों में सहभागिता निभाने, समाजसेवा के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने विगत दिनों संस्था समाधान सिंधु का गठन किया गया।

वरिष्ठजनों के सानिध्य में युवाओं की नवगठित संस्था ने  नए आयाम स्थापित करने के लिए इस क्षेत्र में पदार्पण किया है। करीब दो घंटे तक चली चर्चा में सर्वसम्मति से संस्था का संयोजक ओमप्रकाश तिर्थानी, जवाहर नागदेव, संरक्षक राजकुमार मसंद, दीपक कृपलानी, आईडी कलवानी, राजकुमार तनवानी, सुंदरदास नारवानी, घनश्याम अठवानी, अध्यक्ष प्रकाश बजाज, उपाध्यक्ष अमर गुरनानी, महेश पृथवानी, गोपाल माखीजा, सचिव दीपक ऐशानी, अशोक कुकरेजा, राजकुमार नागदेव, रतन परयानी, मीडिया प्रभारी राकेश डेंगवानी, विधिक सलाहकार रूपचंद नागदेव, प्रमुख सलाहकार सुरेश अठवानी, देवराज गुरनानी, कार्यालय प्रभारी विजय भोजवानी, युवा विंग प्रभारी राम दानवानी, पीआरओ महेश, कार्यकारिणी सदस्य राजेश खत्री, लालचंद, सुनील लालवानी, प्रदीप पृथवानी, दिलीप इसरानी, नीरज मंगलानी, अशोक प्रितवानी, विजय टेकचंदानी, दीपक केवलानी, अनिल खूबचंदानी समेत महिला विंग कार्यकारिणी को मनोनीत किया गया।

शिविर में ये विशेषज्ञ होंगे मौजूद- कॉर्डियोलॉजी - डॉ. पूर्णंदु सक्सेना, डॉ. आनंद जोशी, डॉ. श्रीधर राव, डॉ. एस. एन. बनर्जी, जनरल सर्जरी एवं जीआई सर्जरी - डॉ. विष्णु गुप्ता, डॉ. अजीत छत्रे, डॉ. सुबीर श्रीवास्तव, डॉ. अनिल कर्णावत, कंसल्टेंट मेडिसिन - डॉ. रेवती गुप्ता, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. सुधीर गंगे, डॉ. सौम्या वेमा, गायनिकोलॉजी - डॉ. प्रीति सक्सेना, डॉ. चारुलता श्रीवास्तव, डॉ. विनया म्हस्के, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी - डॉ. रितेश साहू, डॉ. अमित मुखर्जी, कॉर्डियोलॉजी - डॉ. सुलभ चंद्राकर, पल्मोनोलॉजी - डॉ. बी. बाला कष्णा, डॉ. सिद्धार्थ पाटनवार,  यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी - डॉ. सुरेश सिंह, डॉ. सुनीत चौधरी, गैस्टोलॉजी - श्री प्रशांत कुमार सिंह, ईएनटी - डॉ. राजेश त्रिवेदी, डॉ. अनिल जैन , हेमाटोलॉजी - डॉ. अम्बा गर्ग, कैंसर - डॉ. पीयू प्रकाश सक्सेना,  मैक्सोलॉफेशियल एंड डेंटल - डॉ.श्रुति राव, डॉ. पलक श्रीवास्तव,  पेडिएट्रिक - डॉ. शांतनु वर्मा, वेरिकोस वेन्स रेडियोलॉजी- डॉ. गरिमा राजिमवाले, ऑफ्थलमोलॉजी- डॉ. मोनिश सक्सेना, डर्मोटालॉजी - डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, पैन मैनेजमेंट - डॉ. सुधीर टिचकुले, डॉ. सुनील जैन,  पैथालॉजी - डॉ. कुमार विक्रम, मि. सोनी एंड टीम,  जनरल फिजिशियन - डॉ. अंबरीश दुबे, डॉ. उमेश भगत, डॉ. हिमांद्री, डॉ. विनीता, डॉ. संतीश चंद्रवंशी, डॉ. विनय सेन, कंसल्टेंट मेडिसिन - डॉ. रूपल पुरोहित  नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल, टेक्नीशियन, मार्केटिंग स्टॉफ

यहां करा सकते हैं पंजीयन ...

टीकम नागवानी - 7898801700, ओमप्रकाश तीर्थानी - 7898902450

राम दानवानी - 8349463888, रतन परयानी- 9425209117

दीपक ऐशानी - 9669721000, योगेश चैनानी - 9300010500

विजय भोजवानी - 9009005555, अमर गुरनानी - 9827142233

देवराज गुरनानी - 9301105454, डॉ. वर्षा दानवानी - 9827400148

दीपक कृपलानी - 9424217500,  कमल जसवानी - 9009850000

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news