रायपुर

दिव्य काशी भव्य काशी का 13 को लोकार्पण, प्रदेश में जगह-जगह एलईडी लगा दर्शन कराए जाएंगे
09-Dec-2021 6:23 PM
दिव्य काशी भव्य काशी का 13 को लोकार्पण, प्रदेश में जगह-जगह एलईडी लगा दर्शन कराए जाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी नितिन नबीन ने गुरूवार को दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 13 तारीख को छत्तीसगढ़ में जगह-जगह एलईडी लगाकर दिव्य काशी के दर्शन कराए जाएंगे।

काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण के कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को लोकार्पण कर रहे हैं। देश भर से धर्माचार्य, साधु संत, प्रबुद्धजन, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्र्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण प्रत्यक्ष रूप से काशी में भव्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। 13 दिसंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश के सभी प्रांतों में संयोजक और दो-दो सह संयोजक बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग स्थानों पर एलईडी लगाया जाएगा, और लोकार्पण कार्यक्रम के दर्शन कराए जाएंगे। यहां भाजयुमो के पूर्व महामंत्री संजूनारायण सिंह ठाकुर को प्रांत का संयोजक बनाया गया है। संजूनारायण इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हो रही वर्चुअल मीटिंग में शिरकत कर रहे हैं। प्रदेश के सहप्रभारी नितिन नबीन, और महामंत्री (संगठन) पवन साय लगातार प्रदेश में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ से भी अलग-अलग समाज के करीब 30 लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होने काशी जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news