रायपुर

घोषणा पत्र के साथ सरकार के खिलाफ चार्जशीट भी लांच करेगी भाजपा
09-Dec-2021 6:26 PM
घोषणा पत्र के साथ सरकार के खिलाफ चार्जशीट भी लांच करेगी भाजपा

नगरीय प्रशासन मंत्री ने सरकारी जमीन का पट्टा अपने नाम किया-नबीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा घोषणा पत्र के साथ-साथ सरकार के खिलाफ चार्जशीट भी लांच करेगी। प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी नितिन नबीन ने गुरूवार को भूपेश सरकार पर तीखा हमला बोला, और कहा कि सरकार ने जनता को छलने का काम किया है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री का नाम लेकर कहा कि वो सरकारी जमीन का पट्टा अपने नाम कर रहे हैं।

नबीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 3 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने न कोई विकास किया है न कोई काम किया है। सिर्फ अपने नेता और मंत्रियों की झोली भरने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में भूपेश की सरकार आने से लगभग 3 सालों में लॉयन ऑर्डर की स्थिति निर्मित हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में असामाजिक तत्वों को पनाह मिल गया है । आज महापौर का भतीजा खुलेआम जान से मारने की धमकी देता है और यहां की पुलिस और सरकार मौन बैठी रहती है। आज जाति और समाज के नाम पर झंडे गिराए जा रहे हैं। दंगे की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसके लिए भूपेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। विकास की गति में बाधा पहुंचाने वाले भूपेश सरकार ने स्मार्ट सिटी का काम रुकवाकर विकास की गति को धीमी कर दी है।

श्री नबीन ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना में 7.30 लाख मकान बनाए जाने थे जो कि कांग्रेस सरकार को रास नहीं आई और योजना धरी की धरी रह गई भूमिहीन को पट्टा देने के नाम पर भूपेश सरकार अपना पट्टा बनवा रही है आज केंद्र की योजनाओं का जनता को लाभ पहुंचाने में भूपेश सरकार असमर्थ हो गई है।

उन्होंने कहा की आज भारतीय जनता पार्टी किस संगठन शक्ति को देखते हैं। भूपेश सरकार घबराकर उल्टी पुल्टी बयान बाजी कर रही है। सीएम भूपेश बघेल अपनी कुर्सी बचाने में लगी है। कांग्रेस के नेता अपना आशियाना बनाने में लगे हैं, और प्रदेश की जनता का खबर लेने वाला कोई नहीं है। आज भाजपा अपने 15 साल के के कार्यकाल में स्वर्णिम विकास को लेकर जनता के पास जाएगी, और इस नगरी निकाय चुनाव में कांग्रे स को जनता करारा जवाब देगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news