रायपुर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
10-Dec-2021 6:15 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 दिसंबर। प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि शिक्षाकर्मियों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को भी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए तब तक वेतन कम से कम मध्यप्रदेश जैसे 10 हजार रूपए स्वीकृत किया जाए।

कार्यकर्ताओं ने घोषणा पत्र को पूरा करने की मांग की है। मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाने के साथ-साथ। सुपरवाईजर के रिक्त पदों को शत-प्रतिशत वरिष्ठता कम में कार्यकर्ताओं से ही शीघ्र भरने की मांग की है।

कार्यकर्ता के रिक्त पदों को सहायिकाओं से ही भरा जाए 25 प्रतिशत के बंधन को समाप्त किया जाना चाहिए। मासिक पेंशन, ग्रेज्जयवेटी समूह बीमा का लाभ दिया जाना चाहिए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं से सेवा के दरम्यान असामयिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए। कोविड 19 में कार्य का प्रोत्साहन राशि दिया जाए। विभिन्न कारणों से सेवामुक्त किए गए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को नि:शर्त सेवा में पुन बहाल किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news