रायपुर

राज्य स्तरीय निषाद समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह 12 को
11-Dec-2021 6:13 PM
राज्य स्तरीय निषाद समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह 12 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर एवं रायपुर महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में 20 वां प्रदेश स्तरीय निषाद (केवट) युवक- युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 12 दिसम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साईंस कॉलेज परिसर रायपुर में आयोजित है।

शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में निषाद समाज रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री, डॉ. शिव कुमार डहरिया एवं विशिष्ठ अतिथि  संसदीय सचिव  कुंवर सिंह निषाद, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, अध्यक्ष, खनिज विकास निगम गिरीश देवांगन, अध्यक्ष, मछुवा कल्याण बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एम.आर. निषाद, अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष, छग निषाद समाज दानसिंग निषाद करेंगे।

अतिथियों में बालाराम निषाद, अध्यक्ष, छग निषाद समाज रायपुर,  रामप्यारे निषाद, सचिव, छग निषाद समाज रायपुर, प्रदेश, जिला, समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष, छग निषाद समाज- रितेष त्रिपाठी पार्षद रामसागर पारा वार्ड,, मोना सेन पूर्व अध्यक्ष छग केश कला बोर्ड,  श्यामलाल निषाद संरक्षक प्रांतीय संगठन , बद्री प्रसाद पारकर उपाध्यक्ष प्रांतीय संगठन, डॉ. भगवंता निषाद, अध्यक्ष  निषाद समाज मुंगेली, ढेलू राम निषाद अध्यक्ष निषाद समाज महासमुंद, रामसेवक निषाद, उपाध्यक्ष निषाद समाज बालोद, सुजान बिन्द, अध्यक्ष, अध्यक्ष, छग निषाद समाज अंबिकापुर, डॉ. नारायण प्रसाद निषाद, अध्यक्ष, छग निषाद समाज बलौदाबाजार, रमेश कुमार निषाद, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, कांकेर, रामप्रसाद निषाद, उपाध्यक्ष, छग निषाद समाज, कोण्डागांव, खेमचंद निषाद, सरपंच, ग्राम पंचायत खट्टी,  राजीव (गोलू) कैवत्र्य, प्रदेष मीडिया प्रभारी-निषाद समाज, सेवती कैवत्र्य, पार्षद, कसडोल, बलराम कैवत्र्य, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत बाजार भाटा, परमेश्वरी बलराम केवत्र्य, सरपंच, ग्राम पंचायत बाजार भाटा, विमल साहू, जिला महामंत्री, कांग्रेस कमेटी, बलौदाबाजार हैं।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष, छग निषाद समाज दानसिंग निषाद, निषाद समाज रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद, कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद,  सचिव मुकेश निषाद, टाईम्स के संपादक गणेश केवट, फ््रांतीय महिला उपाध्यक्ष मीना निषाद, वंदना, गायत्री नाविक, जयंती निषाद उपस्थित रहे।

फ््रांतीय महिला उपाध्यक्ष मीना निषाद ने बताया कि  कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने एवं पूरे प्रदेश से युवक-युवती अपने जीवन साथी की तलाश में अपने अभिभावक एवं रिश्तेदारों के साथ शामिल होंगे, साथ ही विभिन्न जिलों से सामाजिक प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे। विगत वर्षों से रायपुर महानगर निषाद परिवार द्वारा इस सम्मेलन के माध्यम से सैकड़ों रिश्तें जुड़े हंै, हमारा यह प्रयाष सतत् जारी रहेगा। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सामाजिक सहयोग से संचालित की जाती है। महिला समिति के सभी पदाधिकारियों/सदस्यों का सहयोग कार्यक्रम को ऊंचाई पर लेकर जा रहा है।

युवक-युवतियों का परिचय पुस्तिका ‘‘मिलन मंजुषा’’ का विमोचन मुख्य अतिथि के द्वारा किया जाएगा एवं सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news