रायपुर

शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में कल से होंगें नियमित योगाभ्यास
12-Dec-2021 5:58 PM
 शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में कल से होंगें नियमित योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 दिसंबर। छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेसनल मेनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, मुजगहन रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग, कार्यक्रम के अध्यक्ष, निशांत त्रिपाठी, निदेशक, एसएसआई पीटीएम रायपुर, विशेष अतिथि एमएल पाण्डेय सचिव योग आयोग उपस्थित रहे।

ज्ञानेश शर्मा छत्तीसगढ़ योग आयोग युवा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार  और योग आयोग राज्य के युवाओं को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए उनके दिनचर्या में योग को जोडऩे के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।युवा हमारे देश के भविष्य है अत: उनके स्वास्थ्य की चिंता करना शासन और समाज की जिम्मेदारी है। युवाओं के अनियमित व अनियंत्रित दिनचर्या के चलते घर कर रही बड़ी बड़ी व गम्भीर बीमारिया चिंता का कारण बनते जा रहा है।

ऐसे में योग ही एकमात्र विकल्प है जिसके नियमित अभ्यास से हम इन समस्याओं से निजात पा सकते है। यही कारण है कि हम युवाओं को रोज योग करने का  सलाह दे रहे है। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि युवावस्था में योग करने से आश्चर्यजनक लाभ होते है। अपने मन, शरीर एवं आचरण को संयमित कर उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। योग के द्वारा युवा अपने नए आकर्षक व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते है। यदि विद्यार्थीगण युवावस्था से ही योग को जीवन का अंग बनाएंगे तो उनकी उन्नति निश्चित है।

 निशांत त्रिपाठी, निदेशक एसएस आईपीटीएम ने अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि योग से होने वाले अद्भूत लाभ से आकर्षक व्यक्तित्व, शक्तिशाली बुद्धि, एकाग्रचित्त मन, अच्छी आदत एवं स्वस्थ शरीर का निर्माण किया जा सकता है उन्होंने घोषणा की आज से कॉलेज परिसर में नित्य योगाभ्यास कक्षाए प्रारम्भ की जाएंगी जिसका संचालन आयोग के योग प्रशिक्षको की निगरानी में होगा। अध्यक्ष की प्रेरणा से पहली बार उनके महाविद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। योग आयोग के अतुलनीय प्रयासों की सराहना करते हुए आभार प्रगट किया।

एमएल पाण्डेय सचिव,छ. ग. योग आयोग ने आयोग की पूर्व एवं आगामी योग की गतिविधियों जानकारी देते हुए योग आयोग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

डॉ. विवेक भारतीय के नेतृत्व में योग आयोग के प्रशिक्षको द्वारा विद्यार्थियों की योगाभ्यास कराया  जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह से योगाभ्यास किया तथा नित्य योग करने हेतु संकल्पबद्ध हुए।

कार्यक्रम में डॉ.जितेंद्र सिंह क्षत्रिय, अखिलेश तिवारी, योग प्रशिक्षक डॉ.विवेक भारतीय, श्रीमती ज्योति साहू, श्रीमती सत्याभाम शर्मा, जनक साहू, अखिलेश सिन्हा, लीलाराम साहू, रितेश बंजारे तथा महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. सिमा अरोरा, डॉ. शुभा मिश्रा,  टेशू गौरव सिंह एवं योग आयोग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news