रायपुर

विप्र कॉलेज के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी में खूब किया धमाल
12-Dec-2021 6:00 PM
विप्र कॉलेज के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी में खूब किया धमाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 दिसंबर। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स विद्यार्थी का स्वागत एवं अभिनंदन फ्रेशर पार्टी के माध्यम से किया। फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर और जूनियर ने जमकर मस्ती किया।

समारोह के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग) द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना एवं पूजन से हुआ। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग अध्ययन-अध्यापन के साथ विद्यार्थियों को अपने विकास के लिए करना चाहिए। खेल कूद और अन्य गतिविधियों से सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है।

सीनियर और जूनियर को मिलकर अध्ययन के अनुकूल माहौल बनाने के साथ रचनात्मक गतिविधियों में  सब की सामूहिक भागीदारी होनी चाहिए। फ्रेशर पार्टी का यही उद्देश्य है कि आप सब मिलकर कार्य करने मिलकर रहने और मिलकर पढऩे और आगे बढऩे के तरीके सीखे।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण 2 साल बाद विद्यार्थियों के लिए कोई आयोजन हो रहा है।

अत: आप सभी विद्यार्थियों का महाविद्यालय में स्वागत है। जो नए विद्यार्थी हैं, और 2 साल से ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं। अब महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर अध्यापन कर रहे हैं ,तो इस अनुकूल वातावरण का लाभ लेते हुए एवं महाविद्यालय क खेल का मैदान, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी आदिे समस्त सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपने उज्जवल भविष्य के लिए अथक परिश्रम करें।

इसके बाद जूनियर ने एक-एक करके मंच पर आकर अपना परिचय दिए एवं सीनियर्स के डिमांड पर कभी गाना, तो कभी डांस प्रस्तुत करते रहें ।इसके बाद सीनियर्स ने भी अपना परिचय दिया एवं जूनियर्स की डिमांड पर अपनी प्रस्तुति देते रहें। जूनियर्स के लिए रोचक एवं मनोरंजक गेम्स भी रखे गए। कार्यक्रम के अंत में जूनियर सीनियर  सभी ने मिलकर खूब धमाल किया और जब डांस करते करते थक गए और भूख लगने लगी, तो स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले कर कार्यक्रम को यादगार बनाया।

कार्यक्रम के अंत में सीनियर्स ने अध्ययन- अध्यापन के लिए हर प्रकार का सहयोग देने का वादा अपने जूनियर से किए। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार शर्मा एवं प्राध्यापक डॉ .आराधना शुक्ला, डॉ. सीमा अग्रवाल, निधि श्री ठाकुर, कल्पना तिवारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news