रायपुर

बीरगांव के दर्जनभर वार्डों की मतदाता सूची में सैकड़ों नाम फर्जी-आरोप, कल निर्वाचन आयोग से मिलेगा भाजपा नेता
12-Dec-2021 6:02 PM
बीरगांव के दर्जनभर वार्डों की मतदाता सूची में सैकड़ों नाम फर्जी-आरोप, कल निर्वाचन आयोग से मिलेगा भाजपा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 दिसंबर। बीरगांव नगर निगम की मतदाता सूची में भाजपा ने बड़ी गड़बड़ी पकडऩे का दावा किया है। यह कहा गया कि करीब एक दर्जन वार्ड में सैकड़ों नाम फर्जी हैं। इस सिलसिले में सोमवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलेगा, और दस्तावेज सौंपकर कार्रवाई की मांग करेगा।

पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर के बीरगांव की कमान संभालने के बाद भाजपा आक्रामक दिखाई दे रही है। एक के बाद एक कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद अब मतदाता सूची का परीक्षण किया जा रहा है। भाजपा नेताओं का दावा है कि कांग्रेस नेताओं की शह पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुए हैं। यह बताया गया एक ही मकान क्रमांक में 240 से अधिक मतदाता है और आस पास के मकानो में अमूमन यही स्थिति है। करीब दर्जनभर वार्डों की मतदाता सूची में गड़बड़ी पाई गई है।

पूर्व मंत्री ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की तैयारी की है। सोमवार को इस सिलसिले में एक प्रतिनिधिमंडल आयुक्त से मिलेगा, और सारी गड़बडिय़ों का पुलिंदा सौंपकर कार्रवाई की मांग करेगा। मतदाता सूची में गड़बड़ी पर अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की शान्त फिजा में अशांति का जहर घोलने का काम यदि किसी ने किया है तो वो कांग्रेस सरकार ने किया है। जिसका प्रमाण मतदाता सूची बयां कर रही हैं।

जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से फर्जीवाड़े में अग्रणी रही है चुनाव जीतने के लिए काँग्रेस हमेशा से हर हथकंडे अपनाते रही है और यह मतदाता सूची इसका जीवंत प्रमाण है। बहरहाल, आने वाले दिनों में लड़ाई तेज होने के आसार हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news