रायपुर

15 जूनियर वन अफसर उच्च पदों के प्रभार पर
13-Dec-2021 5:19 PM
15 जूनियर वन अफसर उच्च पदों के प्रभार पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 दिसंबर। वन विभाग में सीनियर अफसरों की जगह 15 जूनियर अफसरों को प्रभारी अफसर बनाया गया है। यह जानकारी वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

कांग्रेस सदस्य संतराम नेताम के सवाल के लिखित जवाब में वन मंत्री ने बताया कि जूनियर अफसरों को उच्च पद पर प्रभारी पदस्थ किए जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर की स्थिति में डीएफओ, और उच्च पद पर वरिष्ठता सूची के स्थान पर 15 जूनियर अफसरों को प्रभारी अफसर के रूप में पदस्थ किया गया है।

श्री अकबर ने बताया कि विभाग ने पांच अफसर-कनिष्ठ अफसरों को प्रभार दिए जाने के कारण प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि एसपी पैकरा जो कि सीसीएफ हैं, और सीएफ के पद पर काम कर रहे हैं। इसी तरह बीपी सिंह जो कि सीसीएफ हैं और नवा रायपुर में सीएफ के पद पर कार्यरत हैं। इसी तरह चूड़ामणी सिंह जो कि उप सीसीएफ हैं और उपवनमंडला अधिकारी लोरमी में आईएफएस हैं। इसी तरह पुष्पलता जो कि डिप्टी डीएफओ खैरागढ़ में आईएफएस हैं। इसी तरह केपी डिन्डोरे जो कि सहायक वन संरक्षक मरवाही हैं, संजय त्रिपाठी सहायक वन संरक्षक प्रभार मरवाही का प्रभार दिए जाने के कारण प्रभावित हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news