रायपुर

सरकार ने तीन साल में लिए 51 हजार करोड़ कर्ज
13-Dec-2021 5:22 PM
 सरकार ने तीन साल में लिए 51 हजार करोड़ कर्ज

विधानसभा में लिखित जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 दिसंबर। राज्य सरकार ने अधोसंरचना, और अन्य कार्यों के लिए केन्द्र सरकार के जरिए जीएसटी ऋण, और पंूजीगत व्यय के लिए एडीबी, और विश्व बैंक से 51 हजार करोड़ से अधिक ऋण लिए गए हैं। यह जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर के सवाल के लिखित जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य में अधोसंरचना, और अन्य विकास कार्यों के लिए एक दिसंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2021 तक छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा कुल कितनी राशि का कर्ज किन-किन संस्थानों से कितनी अवधि के लिए, कितनी ब्याज दर पर लिया गया है?

सीएम ने बताया कि प्रदेश में विशेष सहायता योजनांतर्गत प्राप्त ऋण, और एडीबी व विश्व बैंक से कुल 51 हजार 194 करोड़ कर्ज लिए गए हैं। इस अवधि में लिए गए कुल ऋण की राशि अंतिम मुख्य बजट का 52.72 फीसदी और इस अवधि में भुगतान किए गए ब्याज की राशि अंतिम मुख्य बजट का 15.77 फीसदी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news