रायपुर

डेढ़ दर्जन आईएएस के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज
13-Dec-2021 5:22 PM
डेढ़ दर्जन आईएएस के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 दिसंबर। प्रदेश के 19 आईएएस अफसरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के सवाल के लिखित जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि प्रदेश के 19 आईएएस के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें रघुनाथ शर्मा तत्कालीन अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, जी वेंकन्ना,आर पी यादव तत्कालीन कलेक्टर रायपुर,अजय नाथ तत्कालीन सीईओ रायपुर विकास प्राधिकरण, एन पी तिवारी तत्कालीन कलेक्टर रायपुर, एम के राउत, एच पी किंडो, राबर्ट हिरंगडोला, नारायण सिंह, सुब्रत साहू, टी एस छतवाल, आर पी बगई, बाबूलाल अग्रवाल, राजेश टोप्पो, व्ही के ध्रुर्वे, डॉ आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा, रणवीर शर्मा और जनक पाठक हैं। इनमें एम के राउत, सुब्रत साहू, रॉबर्ट हिरंगडोला,और नारायण सिंह के खिलाफ मामला खात्मा किया जा चुका है। जबकि रणवीर शर्मा के खिलाफ मामला खारिज किया जा चुका है।

ईओडब्ल्यू में रघुनाथ प्रसाद, जी वेंकैया, आर पी यादव, अजय नाथ और एन पी तिवारी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हैं, जो कि 1995 का है। उनके खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 120-बी,13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए आवासीय भवनों और भूखंडों के आबंटन के खिलाफ कार्य कर शासन को क्षति पहुँचाई है, और यह मामला विवेचना के स्तर पर लंबित है।

एचपी किंडो के खिलाफ छ मामले हैं, जो विवेचना में लंबित है उनकी मृत्यु हो चुकी है। राजेश सुकुमार टोप्पो के विरुध्द तीन मामले हैं जिनमें अभियोजन स्वीकृति लंबित होने की जानकारी सरकार ने दी है। राजेश सुकुमार टोप्पो के खिलाफ धारा 120बी,7 (सी) और 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news