रायपुर

देखें VIDEO : शिक्षा से ही समाज का विकास संभव-कुंवर सिंह
13-Dec-2021 5:36 PM
देखें VIDEO : शिक्षा से ही समाज का विकास संभव-कुंवर सिंह

निषाद समाज परिचय सम्मेलन में जुटे हजारों, आदर्श विवाह भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर।
कल छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा 20 स्वां राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद, विशिष्ट अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम, पूर्व अध्यक्ष छ ग केश कला बोर्ड मोना सेन, निषाद टाईम्स संपादक निषाद टाइम गणेश केवट, प्रांतीय उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद पारकर थे। अध्यक्षता  दानसिंह निषाद प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद समाज ने की।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री निषाद ने सामाजिक पत्रिका मिलन मंजूषा का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा तभी हम आगे बढ़ेंगे, समाज के लोग शिक्षित होंगे तो समाज प्रगति करेगा। दानसिंह निषाद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज की एकता को बढ़ावा मिलता है। इस कार्यक्रम में हजारों जुटें और बड़ी संख्या में युवक-युवतियों के वैवाहिक रिश्ते तय हुए।

कार्यक्रम में करीब 5000 की संख्या में निषाद समाज के 29 जिला से निषाद परिवार के लोग और युवक युवतियां शामिल हुए एवं पूरे जिला अध्यक्षों के साथ ही क्षेत्रीय समितियों के समस्त पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए,  रायपुर जिला संगठन अध्यक्ष श्री बाला राम निषाद प्रदेश संगठन सचिव श्री प्यारे लाल निषाद आरंग से, एवम सभी पधाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम में एक जोड़ा आदर्श विवाह का आयोजन भी हुआ। जिससे समाज के सभी लोगों का प्रेरणा मिली की व्यर्थ के धन खर्च ना करके आदर्श विवाह को जोर दिया गया।
छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर की महिला इकाई, पुरूष इकाई एवं प्रदेश संगठन के सक्रिय नेतृत्व में युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

इस अवसर पर रायपुर महानगर अध्यक्ष बसन्त निषाद, सचिव मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष नारद निषाद, गिरिराज निषाद ,शोभित निषाद, सहित अन्य पुरूष पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीना निषाद, श्रीमती मनीषा निषाद, जंयती निषाद, श्रीमती रूखमणी कैवर्त, श्रीमती मालती निषाद, श्रीमती किरण निषाद, श्रीमती माया सूरज निषाद, श्रीमती अनिता निषाद, श्रीमती तिलेश्वरी निषाद, श्रीमती मनीषा निषाद, पूर्णिमा निषाद, सुमन निषाद लता निषाद, हीरा निषाद, कुंती निषाद, गीता, लक्ष्मी, संतोषी, सरिता, रेणु, गीतांजलि, हेमलता, आराधना, कविता, वंदना, गायत्री, हेमा, ममता, त्रिवेणी, शशिकला, सावित्री, वर्षा, धर्मिन, चंपा,  सहित तमाम महिला पदाधिकारियो का उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान रहा।
 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news