रायपुर

नुक्कड़ नाटक-प्रभात फेरी के जरिए से ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
14-Dec-2021 5:48 PM
नुक्कड़ नाटक-प्रभात फेरी के जरिए से ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित, कृषि महाविद्यालय रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम सम्मानपुर (पुराना नाम नकटी) में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 6 से 12 दिसम्बर, 2021 तक किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 12 दिसम्बर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव जीके निर्माम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। स्वयं सेवकों द्वारा इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिनमें राज्य शासन की महत्वापकांक्षी परियोजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना की जानकारी, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति ग्राम वासियों को जानकारी प्रभात फेरी के माध्यम से दी गई। गांव के शासकीय स्कूल में योगाभ्यास करवाया गया एवं प्रति दिन योगाभ्यास के महत्व के बारे में स्कूली छात्रों को बताया गया। विशेष शिविर में प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कृषि महाविद्यालय रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के महिला इकाई के स्वयं सेवकों ने ग्राम के महिला स्व सहायकता समूह के सदस्यों को पपीते से नेक्टर बनाने की विधि बताई। शिविर के चतुर्थ दिवस ग्रामीणों को दलहनी फसलों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज उत्पादन के संबंधी जानकारी दी गई तथा कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा विकसित दलहनी किस्मों के बारे में बताया गया। शिविर के पांचवे दिन छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के दौरान गांव के किसानों एवं महिला स्व-सहायता समूह को मृदा विज्ञान विशेषज्ञों ने मृदा परीक्षण की विधि सिखायी। कीट विज्ञान विशेषज्ञों ने मित्र कीट की उपयोगिता एवं फसलों में लगने वाले कीटों के जैविक नियंत्रण के बारे में बताया गया तथा स्वयं सेवकों द्वारा किसानों को ट्राइकोडरमा की उपयोगिता एवं मशरुम उत्पादन की विधि सिखाई गई। अंतिम दिन प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें नशा मुक्ति हेतु रैली का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 ग्रामवासी उपस्थित थे। समापन समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक नशा मुक्ति और स्वच्छ भारत अभियान के संदर्भ में नेट नाटिका प्रस्तुत की गई एवं गांव के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ एम.पी. ठाकुर, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉक्टर विनय पांडे, डॉ. सुबुही निषाद, ग्राम नकटी सम्मानपुर की सरपंच श्रीमती कुमुद टंडन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपिस्थत थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news