रायपुर

महादेवघाट में होगा छत्तीसगढ़ में दूसरा पर्यावरण तीर्थ
14-Dec-2021 5:48 PM
 महादेवघाट में होगा छत्तीसगढ़ में दूसरा पर्यावरण तीर्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 दिसंबर। भाजपा ने महादेवघाट को छत्तीसगढ़ का पर्यावरण तीर्थ बनाने का ऐलान किया है। इस सिलसिले में 15 तारीख को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें राज्यपाल सुश्री अनसुइया उइके मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

भाजपा के पर्यावरण विभाग के प्रभारी गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि प्लास्टिक, पानी, और पेड़ को ध्यान में रखकर जनमानस में पर्यावरण सुरक्षा, और संवर्धन के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए राज्य की विभिन्न जीवनदायिनी नदियों के तट पर पर्यावरण तीर्थ की स्थापना की कार्ययोजना बनाई गई है।

पहला पर्यावरण तीर्थ नांदगांव जिले के ग्राम मोहरा में शिवनाथ नदी के तट पर 23 अक्टूबर को किया गया। ऐसा ही पर्यावरण तीर्थ 15 दिसंबर को महादेवघाट में स्थापित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news